हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"जेल में बदमाश संभाले, अब अपराधियों को फटकने नहीं दूंगा", जेलर से नेता बने भाजपा प्रत्याशी की चेतावनी - Haryana Assembly Election 2024

चरखी दादरी से भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान कहा कि उनके जेलर का उनका अनुभव क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल के काम आएगा.

BJP CANDIDATE FROM CHARKHI DADRI
भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 19, 2024, 10:19 PM IST

भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान (ETV Bharat)

चरखी दादरी: जेलर से नेता बने भाजपा के प्रत्याशी सुनील सांगवान ने दादरी हलका में गुरुवार को अपना जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में उनके 22 साल का अनुभव इस क्षेत्र का विकास करवाने में मदद करेगा.

उन्होंने कहा कि अपनी 22 साल की सरकारी नौकरी में उन्होंने जेल में कई बदमाशों को संभाला है. अपना दादरी हलका में वो अपराधियों को फटकने नहीं देंगे. क्योंकि उन्हें बदमाशों की जड़ तक मालूम है. उन्हें अनुभव है कि वो चेहरा देखकर बता सकते हैं कि ये बदमाश है.

उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया तो वे क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाएंगे. सरकारी अधिकारी का अनुभव रहा है इसलिए अधिकारियों के माध्यम से विकास करवाने में भी पीछे नहीं हटेंगे. मीडिया से बात करते हुए सुनील सांगवान ने कहा कि मैं बदमाशों से नहीं डरता, इसलिए अपनी जेलर की नौकरी के दौरान कभी गनमैन नहीं रखा.

इसे भी पढ़ें :सांसद धर्मबीर सिंह कहा- चरखी दादरी की दोनों विधानसभा जीतेगी बीजेपी, कांग्रेस पर भाईचारा खराब करने का लगाया आरोप

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विरोधी कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. बावजूद इसके बदमाश उनसे डरते हैं. इसलिए मेरी गाड़ी या मेरे साथ कोई बदमाश नहीं मिलेगा. सुनील ने कहा कि कांग्रेस जहां अपना संगठन तक खड़ा नहीं पाई, वहीं भाजपा बूथ स्तर पर अपने कार्यालय तक खोल चुकी. इसलिए इस बार भाजपा दादरी हलका से अपना खाता खोलते हुए जीत का रिकार्ड बनाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विरोधी उम्मीदवारों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि ये मेरा नैतिक फर्ज नहीं बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details