राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल शर्मा कल अलवर लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के नामांकन में होंगे शामिल - Bhupendra Yadav to file nomination - BHUPENDRA YADAV TO FILE NOMINATION

अलवर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल रहेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव भी पर्चा दाखिल करेंगे.

Bhupendra Yadav to file nomination
भूपेंद्र यादव 27 मार्च को नामांकन करेंगे दाखिल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 3:47 PM IST

अलवर.सीएम भजनलाल शर्मा 27 मार्च को अलवर लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के नामांकन के दौरान अलवर आएंगे. लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी पार्टी ने पूरी तैयारियां कर ली है. दोनों ही प्रमुख पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि भी नजदीक आ रही है. 25 मार्च को धुलंडी होने की वजह से नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ 26 मार्च और 27 मार्च के दो दिनों का ही समय बचा है.

अलवर लोकसभा सीट पर मुकाबला भाजपा के भूपेद्र यादव और कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव प्रत्याशी के बीच होगा. भाजपा प्रत्याशी भूपेद्र यादव 27 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले कंपनी बाग स्थल पर सुबह भाजपा की सभा होगी. प्रत्याशी भूपेंद्र यादव रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे. इसके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है.

पढ़ें:केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अलवर के भाजपा प्रत्याशी का बयान, भूपेंद्र यादव बोले- कानून सबके लिए बराबर - Bhupendra Yadav Statement

नामांकन के दौरान पार्टी की ओर से शहर भर में बाइक रैली निकाली जाएगी, लेकिन प्रशासन के पास इस बात की कोई भी जानकारी नहीं आई है. हालांकि बताया जा रहा है कि सीएम का आना फाइनल हो चुका है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव भी बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वो कांग्रेस कार्यालय पर जनसभा कर नामांकन के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया, रामगढ़ विधायक जुबेर खां सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. वहीं मंगलवार को बसपा प्रत्याशी और एक निर्दलीय ने पर्चा दाखिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details