उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने जीता केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव, आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को हराया - KEDARNATH BY ELECTION RESULT 2024

बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को हराया, कांग्रेस का हैट्रिक बनाने का सपना टूटा

KEDARNATH BY ELECTION RESULT 2024
आशा नौटियाल ने जीता केदारनाथ उपचुनाव (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2024, 12:34 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 4:49 PM IST

रुद्रप्रयाग: भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने उत्तराखंड का केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव जीत लिया है. पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. आशा की जीत से उत्तराखंड बीजेपी में खुशी की लहर है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रत्याशी की जीत की खुशी में पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि ये केदारनाथ की जनता की जीत है.

बीजेपी ने केदारनाथ सीट पर झोंकी थी ताकत: इसी साल जुलाई में हरिद्वार जिले की मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते थे. विपक्ष ने बीजेपी की इन हार पर काफी चुटकियां ली थीं. इस बार केंदारनाथ उपचुनाव को बीजेपी और सरकार ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया था. चार-चार मंत्रियों के साथ खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार कर रहे थे.

बीजेपी ने जीता केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव (VIDEO- ETV Bharat)

बीजेपी की आशा नौटियाल ने केदारनाथ उपचुनाव जीता: आखिर बीजेपी संगठन और सीएम धामी की मेहनत रंग लाई और पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव जीत लिया है. शनिवार सुबह 8 बजे जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो पहले राउंट की काउंटिंग से ही बीजेपी की आशा नौटियाल ने बढ़त बना ली थी. हर राउंड में उनकी बढ़त बढ़ती चली गई. आखिर में जब 14 राउंड की मतगणना पूरी हुई तो बीजेपी की आशा नौटियाल चुनाव जीत चुकी थीं.

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को मिली हार: कांग्रेस को केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में भी मंगलौर और बदरीनाथ सीट जैसी उम्मीद थी. उनके सभी दिग्गज नेताओं ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में डेरा डाला था. लेकिन उनकी मेहनत रंग नहीं ला सकी. पार्टी प्रत्याशी मनोज रावत को हार का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Nov 23, 2024, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details