उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में अजय भट्ट की रैली, बोले- पीएम मोदी के स्वागत के लिए पलक बिछाए हुए हैं जनता - BJP Candidate Ajay Bhatt - BJP CANDIDATE AJAY BHATT

BJP Candidate Ajay Bhatt नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने नैनीताल में रैली निकालकर जनता से वोट मांगे. इस गौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को रुद्रपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में उनके स्वागत के लिए जनता पलक बिछाए हुए है.

BJP CANDIDATE AJAY BHATT
बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 1, 2024, 4:11 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 8:42 PM IST

नैनीताल में अजय भट्ट की रैली

नैनीताल: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जनता को रिझाने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. साथ ही जनता से अपने-अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने नैनीताल में प्रचार-प्रसार किया और जनता से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को पीएम मोदी उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के मोदी मैदान में जनता को संबोधित करेंगे. ऐसे में जनता पलक बिछाए हुए है.

पीएम मोदी का उत्तराखंड की जनता से अटूट प्रेम:नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड की जनता से अटूट प्रेम है, जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से 2 अप्रैल को उधमसिंह नगर पहुंच रहे हैं. जहां वे उत्तराखंड की जनता को संबोधित करेंगे.

प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यों से खुश होकर आज लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा अजय भट्ट ने कहा कि वो केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभारी है कि उन्होंने दोबारा से सांसद का चुनाव लड़ने और जनता की सेवा करने का मौका दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में पहले से ज्यादा चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.

5 लाख मतों से ज्यादा अंतर से जीतेगी बीजेपी:उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार के चुनाव को पूरी तरह से अपने हाथों में ले लिया है. जन समर्थन के दौरान सैकड़ों हजारों की संख्या में जनता उनसे मिलने पहुंच रही है. जिससे स्पष्ट है कि 400 पार का नारा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है, उससे ज्यादा सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी और जीत का अंतर 5 लाख मतों से ज्यादा का होगा. फिलहाल, जनता पलक बिछाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 1, 2024, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details