नई दिल्ली:वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी AAP सरकार का 10वां बजट पेश किया. दिल्ली सरकार ने दावा किया कि 'राम राज्य' की अवधारणा पर आधारित 76 हजार करोड़ रुपए के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है. मंत्री ने केजरीवाल की तुलना राम से की है. इस पर बीजेपी भड़क गई है. दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख शंकर कपूर ने कहा है कि यह बजट रामराज्य नहीं दुशासन का बजट है.
कपूर ने कहा है कि मुझे नहीं लगता यह राम राज्य का बजट है. अगर राम राज्य का बजट होता तो प्रभु श्रीराम जनता के लिए काम करते थे. गबन करने के लिए काम नहीं करते थे. पहले ही 78,000 करोड़ का दिल्ली जल बोर्ड से गबन किया जा चुका है. उसी जल बोर्ड को 72,00 करोड रुपए और दे देना एक और गबन की तैयारी है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा की बात करने वाले लोग अगर कहीं नया कॉलेज, नई स्कूल, नई टीचर्स की भर्ती, नई प्रिंसिपल की भर्ती, स्कूलों में साइंस कॉमर्स पढ़ाने की बात करते तो हम मानते रामराज्य का बजट है. लेकिन सब जो किया गया है. केवल और केवल एक नए गबन की तैयारी के लिए किया जा रहा है. यह रामराज्य का बजट नहीं है. यह दुशासन का बजट है.