नई दिल्लीःदिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने शुक्रवार सुबह प्रेस वार्ता कर दावा किया कि दिल्ली वाले 2 लाख करोड़ रुपये इनकम टैक्स देते हैं. लेकिन बजट में दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार एक रुपया भी नहीं देती है. आतिशी के इस दावे को भारतीय जनता पार्टी ने सिरे से खारिज किया है. साथ ही यह भी बताया है कि किस वर्ष कितने रुपये केंद्र सरकार से दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को दिए गए हैं.
भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर झूठ की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश खुराना ने कहा कि आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी झूठ बोल रही हैं. वह कह रही हैं कि मोदी सरकार ने टैक्स का कोई हिस्सा नहीं दिया. यह सरासर झूठ है. आंकड़े बताते हैं कि हर साल दिल्ली सरकार को करोड़ों रुपये दिए गए हैं. आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार झूठों की सरकार है.
2015 में 4258 कोरड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली सरकार को दिए गए. 2016 में 2825 करोड़ रुपये दिए. लगातार हर साल केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिल्ली सरकार को करोड़ों रुपये दिए गए हैं. और आतिशी कह रही हैं कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से एक रुपया नहीं मिला है. इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है. यह आंकड़ा दिल्ली सरकार और उनके अपने लोगों द्वारा लगाए गए आरटीआई का आंकड़ा है.