पलामूःभारतीय जनता पार्टी ने पलामू से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. बीजेपी की ओर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने के बाद पहली बार झारखंड के पलामू में बीजेपी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अगले तीन दिनों तक भारतीय जनता पार्टी तीन अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में बूथ सम्मेलन का आयोजन करेगी. पलामू में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत समेत कई टॉप नेता मौजूद थे.
मीडिया से बातचीत के दौरान झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विभिन्न संगठनों और समाजिक संगठन से जुड़े लोगों से मुलाकात की जा रही है. उन्होंने बाताया कि वे तीन लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के अभियान में शामिल रहेंगे. साथ ही इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत का भी दावा किया है.
धनबाद और चतरा लोकसभा सीट के लिए जल्द होगी प्रत्याशी घोषणा
एक सवाल के जवाब में भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बाकी बची हुई सीटों पर जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. वहीं नितिन गडकरी को टिकट नहीं मिलने के विषय पर उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी के नेतृत्व में उनके मंत्रालय में कई कार्य हुए हैं. नितिन गडकरी पार्टी के सम्मानित और बड़े नेता हैं. पार्टी नितिन गडकरी को उचित सम्मान देगी.
अबकी बार 400 पार का दिया नारा, कार्यकर्ताओं को अभियान तेज करने का निर्देश
बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है. वहीं पलामू लोकसभा सीट से प्रत्याशी विष्णुदयाल राम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में कई कार्य हुए हैं. पलामू के इलाके में सिंचाई समेत कई क्षेत्र में कार्य हुए हैं. मोदी सरकार के तृतीय कार्यकाल में पलामू समेत पूरे देश की तस्वीर बदलेगी.