भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले से जदयू विधायक गोपाल मंडल का बयान इन दिनों चर्चा में है. उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि टिकट मेरे पॉकेट में है. जिसपर अब बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बिहपुर से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि गोपाल मंडल खुद से मियां मिट्ठू बनते रहते है.
एनडीए खेमे में भी जुबानी जंग शुरू: मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर में एनडीए खेमे में भी जुबानी जंग शुरू हो गई है. एक तरफ जहां जनता दल यूनाइटेड के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल कहते है कि टिकट उनके पॉकेट में है. तो वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा है कि गोपाल मंडल खुद मियां मिट्ठू बनने का काम कर रहे हैं. पुलिस को अपना काम करने दें. व्यर्थ की बयानबाजी में ना पड़े.
अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत: बिहार के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक ई. सैलेंद्र ने गोपाल मंडल को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दे दी है. उन्होंने कहा कि जो खुद आरोपी है वो दूसरों की तरफ इशारा क्यों करते है. उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल खुद मियां मिट्ठू बनने का काम कर रहे हैं. हम लोग उनकी कोई बातों पर ध्यान नहीं देता है.
"एनडीए की सरकार ने अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ तय नहीं किया है. लेकिन उनके पॉकेट में टिकट आ गया. यह बात कुछ हजम नहीं हो रहा. एसपी पर इशारें करने वाले पहले खुद के गिरेबान में भी देख लें. जो खुद हत्यारा हो वह दूसरे पर लांछन ना लगाएं यह कहीं से सही नहीं है." - इंजीनियर शैलेंद्र, बीजेपी विधायक, बिहपुर
इसे भी पढ़े- 'नवगछिया में जब तक यह एसपी रहेंगे, हत्याएं होती रहेंगी'- प्रमुख पुत्र की हत्या के बाद एसपी पर भड़के गोपाल मंडल