हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को अपनों ने ही खत्म कर दिया, अब खत्म हुआ जनाधार : विधायक उमेद पातुवास - CIVIC ELECTIONS 2025

भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने निकाय चुनाव में भाजपा की रिकार्ड जीत का दावा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2025, 6:22 PM IST

चरखी दादरी: भाजपा के बाढड़ा से विधायक उमेद पातुवास ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को अपनों ने ही खत्म कर दिया है. यही कारण है कि हरियाणा सहित उत्तर भारत में कांग्रेस का जनाधार खत्म हो गया है. चाहे कांग्रेस पार्टी अपना प्रभारी बदले या कुछ करें, हरियाणा में आने वाला समय भाजपा की ही रहेगा.

दरअसल, विधायक उमेद पातुवास चरखी दादरी में ऑस्कर दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे थे और उन्होंने मीडिया से बातचीत की. विधायक ने कार्यक्रम में पूर्व गौरव सैनिक सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में ऑस्कर अस्पताल के निदेशक राजेश फोगाट की उपस्थिति में वीर नारी, सैनिक व सैनिक परिवारों को सम्मानित किया.

विधायक उमेद पातुवास ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित (ETV Bharat)

निकाय चुनाव में भाजपा लहराएगी परचम : उन्होंने कहा कि मैं स्वयं शहीद परिवार से हूं और शहीदों ने देश को बचाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं. इसलिए आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक उमेद पातुवास ने हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा की रिकार्ड जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के बाद दिल्ली में भाजपा ने जीत दर्ज करके रिकार्ड बनाया है. आने वाला समय भाजपा का ही रहेगा और हरियाणा के निकाय चुनाव में भाजपा की जीत इसे साबित भी कर देगी.

ऑस्कर दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे विधायक उमेद पातुवास (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें :गुरुग्राम नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने नये चेहरों को दी तरजीह, पार्षद उम्मीदवारों की देखिए पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें :अंबाला निकाय चुनाव 2025: बीजेपी मेयर प्रत्याशी सैलजा ने किया नामांकन दाखिल, अनिल विज ने किया जीत का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details