दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP सरकार पर बीजेपी का हमला, कहा- केजरीवाल ने लैंडफिल साइट सफाई पर दिल्ली वालों को दिया धोखा - BJP attacks Delhi government - BJP ATTACKS DELHI GOVERNMENT

दिल्ली की आप सरकार को लैंडफिल साइट सफाई को लेकर दिल्ली बीजेपी ने घेरा है.दिल्ली बीजेपी ने एक प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि केजरीवाल और AAP के चरित्र में भ्रष्टाचार, घोटाला और जनमानस को धोखा देना है. केजरीवाल ने 2022 का दिल्ली नगर निगम चुनाव जिस लैंडफिल साइट सफाई एवं स्वच्छता को मुख्य मुद्दा बना कर जीता अब उसकी सफ़ाई की तारीख साल 2028 पर डाल कर पल्ला झाड़ रहे हैं.

दिल्ली सरकार पर बीजेपी का हमला,लैंडफिल साइट सफाई पर दिल्ली वालों को दिया धोखा
दिल्ली सरकार पर बीजेपी का हमला,लैंडफिल साइट सफाई पर दिल्ली वालों को दिया धोखा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2024, 9:50 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार को एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि दिल्ली की तीनों बड़ी लैंडफिल साइट की सफाई की तारिख 2028 तक बढ़ा कर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में नगर निगम में सत्ता में बने रहने का अधिकार खो दिया है. इस दौरान राजा इकबाल सिंह और प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि गत दो साल में दिल्ली नगर निगम जनसेवा करने की जगह "आप" नेताओं एवं पार्षदों के भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि 2016 से नवम्बर 2023 तक "आप" नेताओं खासकर खुद अरविंद केजरीवाल एवं दुर्गेश पाठक ने दिल्ली के लोगों से ना जाने कितनी बार नगर निगम में सत्ता में आते ही दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने और लैंडफिल साइट साफ करने का वादा किया. दिल्ली नगर निगम चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 अक्टूबर 2022 को गाज़ीपुर लैंडफिल साइट गये और दिल्ली वालों से नगर निगम सत्ता में आते ही प्रमुखता से तीनों लैंडफिल साइट साफ करने का वादा किया.

सत्ता में आते ही आम आदमी पार्टी ने भाजपा सेवाकाल की तय लैंडफिल साइटों की सफाई की तारीखों को आगे बढ़ा दिया और तीसरी डेडलाइन तय की जिसके अनुसार ओखला साइट 2024 के अंत में, भलस्वा साइट में और गाज़ीपुर लैंडफिल साइट 2026 के अंत तक साफ हो जानी थीं पर अब अरविंद केजरीवाल की पार्टी इन तारीखों से भाग रही है.

बीजेपी ने दुर्गेश पाठक और शैली ओबेरॉय का मांगा इस्तीफा

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि सत्ता के एक साल में लैंडफिल साइट सफाई करवाने का दावा करने वाले दुर्गेश पाठक एवं शैली ओबेरॉय के शासन में दिल्ली कूड़े की राजधानी बनी, दोनों इस्तीफा दें. उन्होंने कहा कि 2016 से 2022 के बीच के अगर हम अखबार निकाल कर देखें तो हमें याद आएगा की लगभग हर माह दुर्गेश पाठक एक पत्रकार सम्मेलन तीनों लैंडफिल साइट सफाई को लेकर करते थे. लेकिन पर आज जब सत्ताधारी आप ने नगर निगम लैंडफिल साइट सफाई की तारिख चुपचाप 2028 कर दी है. महापौर से ज्यादा आप के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक जवाबदेह हैं.

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के अंदर प्रदूषण की जो स्थिति है उसका प्रमुख कारण है कूड़े का पहाड़. वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, के साथ दिल्ली पूरी तरह से जहरीली बनती जा रही है और आम आमदी पार्टी साजिश के तहत दिल्ली में स्टैंडिंग कमेटी नहीं बनने दे रही है, जिससे विकास कार्य आगे सुचारू रूप से चल सके.

ये भी पढ़ें :भलस्वा लैंडफिल साइट से 30 लाख टन कचरे का होगा निस्तारण: डॉ. शैली ओबरॉय

ये भी पढ़ें :दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से कहा- गाजीपुर, भलस्वा डेयरियों को लैंडफिल साइटों से दूर स्थानांतरित करने के लिए जमीन तलाशें

ABOUT THE AUTHOR

...view details