संजय सिंह के बयान पर BJP का पलटवार (ETV BHARAT REPORTER) नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना निंदनीय है, केजरीवाल ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. वहीं, संजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी के नेताओं ने पलटवार किया है.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि "हम जानते हैं कि बिभव कुमार अरविंद केजरीवाल के सहयोगी हैं और उनका सारा काम संभालते हैं. उनकी मुखबिरी किसने की, उन्हें निर्देश किसने दिए? इन सबकी जांच होनी चाहिए. बेहतर होता संजय सिंह खुद पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराते.
वहीं, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि स्वाति मालीवाल के हुई घटना को 30 घंटे से अधिक हो चुका है. केजरीवाल ने अभी तक अपना मुंह नहीं खोला है. वह आम आदमी पार्टी और संजय सिंह को बताना चाहते हैं कि केजरीवाल को हिम्मत नहीं है कि वह बिभव के खिलाफ कोई कार्रवाई करें. बिभव आम आदमी पार्टी का जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार और एचकेएल भगत है.
सिरसा ने कहा कि गांधी परिवार इन सभी पर इसलिए कोई कार्रवाई नहीं किया, क्योंकि यह गांधी परिवार के राजदार थे. उसी तरह बिभव अरविंद केजरीवाल के घोटाले का, खासतौर पर शराब घोटाला का राजदार है, इसलिए अगर बिभव पर कोई कार्रवाई होगा तो केजरीवाल के सारे राज खुल जाएंगे.
वहीं, कपिल मिश्रा ने कहा कि संजय सिंह ने मान लिया कि स्वाति मालीवाल को CM हाउस में पीटा गया. केजरीवाल ने 31 घंटे तक इस मामलें को दबाया. AAP का ये कहना कि केजरीवाल एक्शन लेंगे, ये बात ही फ्रॉड है. केजरीवाल कौन होते है एक्शन लेने वाले, एक्शन पुलिस लेगी. केजरीवाल के घर में अपराध हुआ है. ख़ुद स्वाति मालीवाल के मुताबिक़ अपराध केजरीवाल के कहने पर हुआ है.
बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी थी. संजय सिंह ने कहा कि सोमवार सुबह केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल पहुँची. वह इंतज़ार कर रही थी. इस बीच विभव कुमार पहुँचे और उनके साथ बतमीजी की. इस पूरी घटना को संज्ञान में लिया गया है. इसमें वो सख्त कारवाई करेंगे. स्वाति मालीवाल पुरानी साथी है. उन्होंने महिलाओं के सम्मान का बहुत लड़ाई लड़ी है. पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ है. अरविंद केजरीवाल ने इसे गंभीरता से लिया है.