रांची:प्रवर्तन निदेशालय की झारखंड के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी और भारी भरकम कैश बरामदगी पर बीजेपी नेताओं ने चंपाई सरकार पर तंज कसा है. भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद पैसों के दम पर चुनाव लड़ना चाहती है.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि आज चंपाई सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में भारी भरकम कैश बरामद हुआ है. नोटों का पहाड़ मिला है. कांग्रेस को नोटों से प्यार है. तिजोरियों में भरकर झारखंड के लोगों के मेहनत की कमाई इन लोगों ने जमा कर रखा था.
उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के अंदर इस सरकार ने झारखंड को लूटखंड बना दिया है. इस लुटेरी कांग्रेस सरकार का चेहरा एक बार फिर सामने आया है. इससे साफ है कि चुनाव में इन पैसों का गलत इस्तेमाल कर झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार यहां के लोगों को खरीदना चाहती है. ये लोग ऐसे पैसों के दम पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. पूरे घटना का विस्तार से जांच होना चाहिए. सभी नेताओं के घर जाकर देखने पर और भी बड़ा खुलासा हो सकता है.
भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि काले धन के बरामद होने से साफ है कि इन लोगों ने झारखंड को लूटखंड बना दिया है. बरामद पैसे सरकार में शामिल लोगों के हैं, यह हमसभी को मर्माहत करने वाला है. उन्होंने कहा कि कैश बरामदगी ने झारखंड की जनता को अपमानित किया है.
आपको बता दें कि आज सुबह ईडी की टीम ने एक साथ रांची में कई जगहों पर छापेमारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री आलमगीर आलम के सरकार आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से भारी भरकर नकद और गहने बरामद हुए हैं.