झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी रेड पर भाजपा का तंज, मंत्री आलमगीर आलम के ठिकानों से मिला भारी भरकम कैश, पैसे के बल पर चुनाव लड़ना चाहती है झामुमो, कांग्रेस और राजद - Alamgirs Alam PS house ED raid - ALAMGIRS ALAM PS HOUSE ED RAID

ED raid at Minister Alamgirs PS house. ईडी द्वारा रांची में चल रही छापेमारी को लेकर भाजपा नेताओं ने झारखंड सरकार पर तंज कसा है. उनका कहना है कि इन पैसों से इंडिया गठबंधन के दल चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने कहा कि इससे झारखंड की जनता अपमानित हुई है.

ED raid at Minister Alamgirs PS house
कोलाज इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 11:56 AM IST

Updated : May 6, 2024, 12:03 PM IST

भाजपा नेताओं के बयान (ETV BHARAT)

रांची:प्रवर्तन निदेशालय की झारखंड के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी और भारी भरकम कैश बरामदगी पर बीजेपी नेताओं ने चंपाई सरकार पर तंज कसा है. भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद पैसों के दम पर चुनाव लड़ना चाहती है.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि आज चंपाई सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में भारी भरकम कैश बरामद हुआ है. नोटों का पहाड़ मिला है. कांग्रेस को नोटों से प्यार है. तिजोरियों में भरकर झारखंड के लोगों के मेहनत की कमाई इन लोगों ने जमा कर रखा था.

उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के अंदर इस सरकार ने झारखंड को लूटखंड बना दिया है. इस लुटेरी कांग्रेस सरकार का चेहरा एक बार फिर सामने आया है. इससे साफ है कि चुनाव में इन पैसों का गलत इस्तेमाल कर झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार यहां के लोगों को खरीदना चाहती है. ये लोग ऐसे पैसों के दम पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. पूरे घटना का विस्तार से जांच होना चाहिए. सभी नेताओं के घर जाकर देखने पर और भी बड़ा खुलासा हो सकता है.

भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि काले धन के बरामद होने से साफ है कि इन लोगों ने झारखंड को लूटखंड बना दिया है. बरामद पैसे सरकार में शामिल लोगों के हैं, यह हमसभी को मर्माहत करने वाला है. उन्होंने कहा कि कैश बरामदगी ने झारखंड की जनता को अपमानित किया है.

आपको बता दें कि आज सुबह ईडी की टीम ने एक साथ रांची में कई जगहों पर छापेमारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री आलमगीर आलम के सरकार आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से भारी भरकर नकद और गहने बरामद हुए हैं.

सूत्रों के मुताबिक जहांगीर ने ईडी को बताया है कि उसके घर से बरामद पैसे संजीव लाल के हैं. यह छापेमारी सेल सिटी, दीनदयाल नगर समेत कई जगहों पर चल रही है. कैश की गिनती के लिए बैंक के अधिकारियों को शामिल किया गया है. एक अनुमान के मुताबिक करीब 25 करोड़ रु बरामद किए जाने की खबर है.

हालांकि ईडी की ओर से आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि कितने पैसे बरामद हुए हैं. फिलहाल, छापेमारी जारी है. खास बात है कि लोकसभा चुनाव के दौरान ईडी की कार्रवाई के क्रम में भारी भरकम कैश बरामद होने से इसका प्रभाव चुनाव पर पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें:रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से ईडी को मिले 25 करोड़, छापेमारी जारी - ED raid in ranchi

यह भी पढ़ें:रांची में ईडी की कार्रवाई, सेल सिटी सहित कई जगहों पर छापेमारी - ED raid in ranchi

यह भी पढ़ें:रांची में जमीन घोटाला मामले में अंतू तिर्की समेत चार आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त, कोर्ट ने चारों आरोपियों को भेजा जेल - Land Scam Case In Ranchi

Last Updated : May 6, 2024, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details