कोडरमा: लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जुबानी जंग के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों भी अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. भाजपा जहां इंडिया गठबंधन को भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों की जमात बता रही है, वहीं इंडिया गठबंधन के नेता भाजपा को हवा-हवाई बातें करने वाली पार्टी बता कर निशाना साध रहे हैं.
भाजपा प्रत्याशी और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे
कोडरमा से जहां भाजपा ने एक बार फिर अन्नपूर्णा देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं इंडिया गठबंधन ने कोडरमा सीट से माले नेता विनोद सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. कोडरमा लोकसभा सीट से दोनों उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है और मतदाताओं को गोलबंद करना शुरू कर दिया है. दोनों प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में बातें रख रहे हैं.
भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज एक मंच परः अन्नपूर्णा देवी
चाराडीह स्थित आवास पर पत्रकारों से अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश के सभी भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज एक मंच पर आकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. जनता सब देख रही है और जो संकल्प प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है उसे सिद्धि तक पहुंचाया जाएगा.