पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हिरणपुर फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के लिए वोट मांगा और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाई
झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने इस दौरान हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना, कृषि ऋण माफी योजना, बिजली बिल माफी योजना लाकर लोगों को राहत देने का काम किया है. इस दौरान कल्पना सोरेन ने आगामी 20 नवंबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा के पक्ष में मतदान कर हेमलाल मुर्मू को भारी मतों से जिताने की अपील की.
भाजपा पर किया कड़ा प्रहार
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने भाजपा पर झारखंड सरकार एवं सीएम सहित आदिवासियों को परेशान करने और अपमानित करने का आरोप लगाया.
गठबंधन की सरकार बनने का दावा
इस दौरान झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में पहले चरण में हुए चुनाव में जनता ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है और अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनने वाली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को संथाल परगना के बजाय अपने शासित राज्यों के आदिवासियों के हितों का ख्याल रखने की नसीहत दी.
वहीं चुनावी सभा को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मु, राजमहल सांसद विजय हांसदा, पार्टी के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने भी संबोधित किया. इस दौरान सभी ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें-