झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू, प्रत्याशी एक-दूसरे को बता रहे हैं बोरो प्लेयर - lok sabha election 2024

Hazaribag lok sabha seat. हजारीबाग में आरोप प्रत्यारोप के बीच लोकसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. कभी एक साथ एक ही मंच पर दिखने वाले इस चुनाव में आमने-सामने हैं. दोनों एक दूसरे को आयातित उम्मीदवार बता रहे हैं.

LOK SABHA ELECTION 2024
हजारीबाग में चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 12:10 PM IST

हजारीबाग में चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

हजारीबागः चुनाव हो और आरोप प्रत्यारोप ना हो ऐसा संभव नहीं है. हजारीबाग में भी प्रत्याशियों ने अब आरोप प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया है. भाजपा और कांग्रेस हजारीबाग में दो प्रबल दावेदार हैं. दोनों प्रत्याशी एक दूसरे को बोरो प्लेयर के बता रहे हैं.

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल जयप्रकाश भाई पटेल को बोरो खिलाड़ी कहते हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस को जब उम्मीदवार नहीं मिला तो वह भाजपा के ही विधायक को तोड़कर ले गए और हजारीबाग में एक बोरो उम्मीदवार को खड़ा कर दिए हैं. जयप्रकाश भाई पटेल को भाजपा ने मान सम्मान सब दिया लेकिन उन्होंने उस मान सम्मान का भी लाज नहीं रखी. मांडू की जनता ने भाजपा को वोट दिया था लेकिन उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. कहीं ना कहीं मांडू वासियों के साथ भी धोखा हुआ है. जयप्रकाश भाई पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा और उन्हें टिकट मिल गया. इसके लिए पहले ही शतरंज की बिसात बिछ चुकी थी.

दूसरी और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल ने बोरो कहने पर भी भाजपा उम्मीदवार को अपना अतीत देखने की सलाह दी है. मनीष जायसवाल भी पहले झारखंड विकास मोर्चा में थे. वर्ष 2011 में टेकलाल महतो के निधन के बाद खाली हुई मांडू विधानसभा उपचुनाव उपचुनाव में मनीष जायसवाल ने झारखंड विकास मोर्चा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहकर जेपी पटेल के हाथों पराजित हुए थे. 2013 में मनीष जायसवाल जेवीएम छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे और 2014 में भाजपा की टिकट पर हजारीबाग से विधायक भी बने. ऐसे में वह भी बोरो खिलाड़ी ही है.

Last Updated : Apr 2, 2024, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details