नई दिल्ली:दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर खूब सियासत देखी जा रही है. बीजेपी लगातार भ्रष्टाचार और बांग्लादेशी रोहिंग्या के मुद्दे पर AAP को घेर रही है. इसी बीच आज दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली में SC समाज का हक मारने का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आज दिल्ली के द्वारका जिले के कुछ जगहों के फर्जी आधार कार्ड और SC सर्टिफेट का उदाहरण देते हुए AAP पर निशाना साधा.
दिल्ली में अवैध तरीके से बन रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों के आधार कार्ड :दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में अवैध तरीके से बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, उन आधार कार्ड से शेड्यूल कास्ट का सर्टिफिकेट भी दिल्ली सरकार बना रही है. दिल्ली में द्वारका जिले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान, भावना गौड़ भूपेंद्र जैन इन सब ने अपने दफ्तर में आधार कार्ड की सरकारी मशीन लगाई और वहां पर आधार कार्ड बने हैं और इस आधार कार्ड के जरिए एससी सर्टिफिकेट बनाए गए हैं बड़े पैमाने पर हेरा फेरी की गई है.
विधायक से लेकर तहसीलदार स्तर के अधिकारी इस धंधे में शामिल :उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि उपराज्यपाल इस पूरे मामले पर दखल दें और सीबीआई से इसकी जांच हो. कौन-कौन विधायक इसमें शामिल है, कौन अधिकारी इसमें शामिल है. एक ही तहसीलदार के साइन है सभी सर्टिफिकेट पर किस तरह से दलितों का आम आदमी पार्टी दिल्ली में हक मार रही है. दलितों के हक को बांग्लादेशी और रोहिंग्या को यह लाभ देने की कोशिश की जा रही है. तहसीलदार स्तर के अधिकारी इसमें लिप्त है.
लोकसभा चुनाव के पहले विधायकों के घर लगी हुई थी आधार कार्ड मशीन :दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहाविधायकों के घर पर आधार कार्ड मशीन लगी हुई थी. जब हमने इस मामले को 2024 के लोकसभा चुनाव में उठाया था तब मशीन तो हटा दी गई थी लेकिन जो आधार कार्ड बने हैं जो सर्टिफिकेट बन गए हैं उनका क्या होगा? हम मांग करते हैं कि उपराज्यपाल इस पूरे मामले पर संज्ञान लें और सीबीआई जांच के आदेश दें.
ये भी पढ़ें :