नई दिल्ली: दिल्ली के विभिन्न इलाकों से रेहड़ी-पटरी वालों ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस बैठक में सरोजिनी नगर, जनपथ, लाजपत नगर, करोलबाग, बुराड़ी, कनॉट प्लेस सहित कई बाजारों के रेहड़ी-पटरी वाले शामिल थे. इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याएं साझा की और सरकार से उनके समाधान की अपील की. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने सभी मुद्दों को जायज बताते हुए भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद इन समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों की मांगें पूरी तरह से सही हैं. हमारी सरकार बनेगी तो हम इनके साथ मिलकर इनके सभी मुद्दे हल करेंगे.
वेंडिंग जोन घोषित करने का वादा: बैठक के दौरान केजरीवाल ने टाउन वेंडर कमेटी से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद अगले छह महीने में टाउन वेंडर कमेटी का सर्वे पूरा कर दिया जाएगा. यदि इसमें कोई त्रुटियां होंगी, तो उन्हें भी ठीक किया जाएगा. सर्वे पूरा होने के 30 दिनों के भीतर वेंडिंग जोन घोषित कर दिए जाएंगे. इसके बाद सभी वेंडरों का रजिस्ट्रेशन होगा और 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस और 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस सुनिश्चित किया जाएगा.
आज अपने आवास पर रेहड़ी-पटरी वालों से मुलाकात की और उनके मुद्दों पर बातचीत की। उनके सभी मुद्दे और मांगें जायज़ हैं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हम इनके साथ मिलकर इनके सभी मुद्दे हल करेंगे। pic.twitter.com/eq9jhztEmA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 31, 2025
बनाई टाउन वेंडिंग कमेटी: रेहड़ी-पटरी वालों ने बताया कि जब से एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से समस्याएं नहीं है. पहली बार दिल्ली सरकार ने टाउन वेंडिंग कमेटी बनाई है. इसी के सहारे हम अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल ने अन्य नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अब बुरी तरह हारने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-