नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार (1 फरवरी, 2025) को सुबह 11 बजे रिकॉर्ड 8वां लगातार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट 2025 के साथ वित्त मंत्री की निर्मला सीतारमण की पहली तस्वीर सामने आई है.
बिहार में बनी मधुबनी कला पर आधारित साड़ी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहन रही हैं. दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई और बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ विचारों का सौहार्दपूर्ण आदान-प्रदान हुआ. दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा.
वित्त मंत्री की साड़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हमेशा अपनी प्रतिष्ठित साड़ियों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, जिसे वह बजट में आने वाले वर्ष के लिए सरकार की राजकोषीय नीतियों को प्रस्तुत करते समय पहनती हैं. उनकी लाल, नीली, पीली, भूरी और ऑफ-व्हाइट छह गज की साड़ी विविध भारतीय संस्कृति और विरासत का प्रतिनिधित्व करती है और हर बार एक अलग कहानी बयां करती है. वे बजट दिवस का एक महत्वपूर्ण घटक बने हुए हैं, साथ ही उस दिन घोषित कर छूट, राजकोषीय नीतियों और कार्यक्रमों का भी.