गढ़वा: जिले के बिशनपुरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा का शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और छानबीन कर रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी का शव उनके सरकारी आवास के कमरे से बरामद हुआ है.
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ है. पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है. स्थानीय कर्मियों के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी शुक्रवार की दिन रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए थे.
शनिवार को प्रखंड कर्मी बीडीओ के कमरा खुलने का इंतजार कर रहे थे कर्मियों को जरूरी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाना था. दोपहर के दो तक प्रखंड विकास पदाधिकारी का दरवाजा नहीं खुला था. कर्मियों ने काफी देर तक दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. बाद में कर्मियों ने अंदर झांक कर देखा गया तो प्रखंड विकास पदाधिकारी का शव संदिग्ध अवस्था में दिखा.
प्रखंड कर्मियों ने तत्काल इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय थाना को भी दी. सूचना मिलने के बाद बिशनपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. जिस कमरे से प्रखंड विकास पदाधिकारी का शव बरामद हुआ है उसे कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है. एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद कमरे को खोला जाएगा.