उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बर्थडे का जश्न; युवक ने राइफल से किए कई हवाई फायर, साथियों ने रील बनाकर की वायरल - Joy Firing Viral Video

Boy Fired Shots in Joy in Orai Jalaun: युवक ने रील बनाने के चक्कर में अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से एक के बाद एक कई फायर किए. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 10:16 AM IST

बर्थडे के जश्न में हवाई फायरिंग करने का वायरल वीडियो.

जालौन: यूपी के जालौन जिले के उरई शहर में राठ रोड पर विजय विक्रम रिसॉर्ट के पास जन्मदिन मना रहे युवक ने अपने पिता की लाइसेंसी रायफल से कई राउंड हवाई फायर किए. उसी समय उसके दोस्तों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में लेकर रायफल के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामला उरई शहर के राठ रोड का है, जहां युवकों ने दोस्त जन्मदिन मनाया. टशन में आकर रोड के किनारे लक्जरी गाड़ियां खड़ी करके, उसकी लाइट ऑन करके छत पर केक काटा. फिर अजय शुक्ला नामक युवक ने रील बनाने के चक्कर में अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से एक के बाद एक कई फायर किए.

इसका दोस्तों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उरई पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी है. सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 19 फरवरी को शशि नीखरा पुत्र अजय नीखरा निवासी पीली कोठी कोतवाली उरई का जन्मदिन था. जिसको लेकर शशि व उसके दोस्त शहर के राठ रोड स्थित विजय विक्रम रिसॉर्ट के पास गाड़ियों पर केक काटकर जन्मदिन मना रहे थे.

इसी दौरान अजय शुक्ला पुत्र अमित कुमार शुक्ला निवासी नया राम नगर कोतवाली उरई अपने पिता की लाइसेंसी रायफल उठा लाया और जन्मदिन मानते हुए उसने रायफल से एक के बाद एक करके कई राउंड फायर किए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो को लेकर पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ लिया है. जिस पर कार्रवा की जा रही है. वहीं लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः शादी समारोह में महिला ने पिस्टल से दनादन चलाईं गोलियां, देखें VIDEO, वाट्सएप पर लगाया स्टेट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details