कुल्लू: मनाली में अब जल्द ही कूड़े की समस्या का हल होने वाला है. यहां रांगड़ी में कूड़े के पहाड़ से अब बायोगैस बनेगी. नगर परिषद मनाली ने हरियाणा की कंपनी को रांगड़ी कूड़ा संयंत्र के कचरे को निष्पादित करने का काम सौंपा है.
सनटन नाम की कंपनी इसी महीने से कूड़ा निष्पादन का काम शुरू कर देगी. कंपनी अंबाला में कूड़े के कचरे से बायोगैस बनाएगी. इसकी जानकारी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी करुण भरमौरिया ने देते हुए कहा “नगर परिषद के रांगड़ी स्थित कूड़ा संयंत्र में कचरे के ढेर लगे हुए हैं. इससे पहले काम कर रही कंपनी से नगर परिषद का करार खत्म हो गया था. अब हरियाणा की कंपनी सनटन को कूड़ा निष्पादन का काम सौंपा गया है.”
NGT ने नगर परिषद पर लगाया था जुर्माना
गौर रहे कि कूड़े का सही तरीके से निष्पादन ना होने के कारण एनजीटी ने नगर परिषद मनाली पर जुर्माना भी लगाया था. इसके बाद नगर परिषद ने मनाली से बाहर का कचरा लेना बंद कर दिया. अब सिर्फ मनाली शहर, टीडीसी के तहत आने वाली पंचायतों और मनाली विधानसभा क्षेत्र में बने होटलों का कचरा ही लिया जा रहा है. नई कंपनी 796 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर के तहत पुराने कचरे को ठिकाने लगाएगी. इसके साथ ही रोजाना आने वाले कचरे का निष्पादन 1650 रुपये प्रति टन के हिसाब से किया जाएगा. कंपनी ने कूड़ा तोलने के लिए मशीन लगाई है. इसके अलावा मनाली में कूड़ा संयंत्र के लिए अन्य मशीनें भी पहुंचनी शुरू हो गई हैं.
नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा “ठेकेदार यहां पहुंच गया है. नगर परिषद ने बाहर का कूड़ा लेना बंद कर दिया है. मनाली विधानसभा क्षेत्र के होटलों को फिलहाल राहत दी गई है. होटलियर अपना पंजीकरण करवा लें ताकि उनके होटल से कूड़ा लिया जा सके.”
ये भी पढ़ें:ऐसे बनता है मनरेगा जॉब कार्ड, बड़े काम का है ये कार्ड इन सरकारी योजनाओं का मिलता है फायदा