शिमला: हिमाचल प्रदेश में 13 फरवरी को आयोजित होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक को एकदम से स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद कैबिनेट की ये बैठक अब 15 फरवरी को होगी. हालांकि बैठक का टाइम पहले की तरह 11 बजे ही तय किया गया है. प्रदेश में मंत्रिमंडल की बैठक एकदम से स्थगित होने के कारण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का अस्वस्थ होना है. जिस कारण 13 फरवरी को तय किए गए कैबिनेट बैठक के शेड्यूल को बदलना पड़ा है.
मंडी दौरे में बदलाव
वहीं, इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंडी दौरे को लेकर भी बदलाव हुआ है. 14 फरवरी यानी आज मंडी जिले के पद्धर में सीएम सुक्खू का दौरा निर्धारित था. मगर सीएम का स्वास्थ्य सही न होने के चलते इसमें बदलाव किया गया है. मंडी जिले का दौरा अब नए सिरे से तय होगा. बता दें कि कैबिनेट की बैठक में बजट का शेड्यूल तैयार किया जाना था, लेकिन सीएम सुक्खू वायरल बुखार की चपेट में आ गए थे. जिससे रिकवर होने में सीएम को समय लग रहा है. जिसके चलते अब कैबिनेट की बैठक 15 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय में रखी गई है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया, "मुख्यमंत्री को वायरल संक्रमण होने की वजह से कैबिनेट की बैठक टाली गई है. इसी तरह से सीएम का मंडी जिले का दौरा भी स्थगित हुआ है."
'नशे को लेकर सरकार गंभीर'
वहीं, इस दौरान नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार बढ़ते नशे के मामलों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. सरकार नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि नशे जैसी सामाजिक लड़ाई को हम सभी को पूरी ताकत के साथ और मिलकर लड़ना चाहिए. नरेश चौहान ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा नशे के मामले में राजनीति कर रही है. सरकार नशे को लेकर सख्त है और नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.