कुल्लू: जिला कुल्लू की लगघाटी में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है. लगघाटी के मड़घन गांव में एक अढ़ाई मंजिला मकान में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में पुलिस की टीम ने भी मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. कुल्लू प्रशासन की ओर से भी प्रभावित परिवार को राहत सामग्री प्रदान की गई है.
तीन परिवारों का था संयुक्त मकान
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि लगघाटी के मड़घन गांव में स्थानीय निवासी मोती लाल, राम लाल और केहरी देवी के संयुक्त मकान में अचानक आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. मकान से धुंआ उठता देख गावं के अन्य लोग भी घटनास्थल की ओर भागे. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग ज्यादा फैलने के चलते आग पर समय पर काबू नहीं पाया जा सका.
आग की भेंट चढ़ा सारा सामान
आग इतनी ज्यादा भड़क चुकी थी कि लकड़ी का मकान, राशन, कपड़े समेत अन्य चीजें जलकर राख हो गई. परिवार की जीवन भर की पूंजी उनकी आंखों के सामने जलकर राख हो गई. वहीं, इस अग्निकांड के बाद परिवार बेघर हो गया और सर्दी के मौसम में आसमान के नीचे आ गया. ग्रामीणों द्वारा आग की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया, "मड़घन गांव में अग्निकांड को लेकर राजस्व विभाग की टीम के द्वारा भी आगामी कार्रवाई की जा रही है. नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार की मदद की जा रही है."
![Shimla Fire Incident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/23540299_1.jpg)
पर्यटन विभाग के ट्रांसपोर्ट ऑफिस में लगी आग
वहीं, राजधानी शिमला के घोड़ा चौकी स्थित बैरियर इलाके में गुरुवार की देर शाम अग्निकांड का मामला सामने आया. यहां पर्यटन विभाग के ट्रांसपोर्ट ऑफिस में अचानक आग लग गई. इस अग्निकांड में विभाग के महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड जलकर राख हो गए. सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आग इतनी भयंकर थी कि साथ लगती परिवहन विभाग की वर्कशॉप को भी खतरा पैदा हो गया था. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.