झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा सदर अस्पताल में बायो मेडिकल कचरा का उठाव बंद, बढ़ा संक्रमण का खतरा! - Bio Medical Waste

Sanitation system poor in Simdega. सिमडेगा सदर अस्पताल इन दिनों बायो मेडिकल कचरा से पटा है. करीब तीन हफ्ते से अस्पताल परिसर में कचरा जमा है. इस कारण मरीजों और अस्पताल कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है.

Bio Medical Waste
सिमडेगा का सदर अस्पताल. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 7:25 PM IST

सिमडेगा: इन दिनों सिमडेगा का सदर अस्पताल मरीजों को बीमारी बांट रहा है. इसकी वजह अस्पताल प्रबंधन नहीं, बल्कि कोई और है. दरअसल, सिमडेगा शहर की सफाई का काम श्रीश्याम एसडब्ल्यूएम प्राइवेट लिमिटेड के जिम्मे है. एजेंसी के जिम्मे ही सदर अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को उठाव कर डिस्पोज करना है, लेकिन बीते 20 दिनों से सदर अस्पताल से मेडिकल वेस्ट का उठाव नहीं हुआ है.

मेडिकल वेस्ट से पटा अस्पताल परिसर

इस कारण अस्पताल परिसर के एक कोने में बायो मेडिकल कचरा का ढेर लग गया है. वहीं अस्पताल परिसर में रखे बायो मेडिकल कचरा के कारण दुर्गंध उठने लगी है. सिमडेगा सदर अस्पताल परिसर में जमा मेडिकल वेस्ट की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.जिससे अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों और अस्पताल के कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है.

जानकारी देते सिमडेगा सिविल सर्जन डॉ. आरडी पासवान और नगर प्रशासक समीर बोदरा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सफाई एजेंसी की लापरवाही उजागर

वहीं सफाई एजेंसी की लापरवाही का आलम यह है कि 20 दिन पूर्व अस्पताल से उठाव किए गए मेडिकल वेस्ट को केलाघाघ स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में यूं ही सड़क किनारे फेंक दिया गया है. इस कारण इलाके में दुर्गंध फैल रही है और बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है. इसके साथ ही कचरा डंपिंग यार्ड के कारण पर्यटन स्थल केलाघाघ की खूबसूरती पर भी ग्रहण लग रहा है.

केलाघाघ स्थित डंपिंग यार्ड में कचरा का ढेर. (फोटो-ईटीवी भारत)

डीसी के निर्देश का भी पालन नहीं

हालांकि पूर्व में ही सिमडेगा डीसी ने केलाघाघ स्थित डंपिंग यार्ड में कचरा फेंकने पर रोक लगा दी थी, लेकिन एजेंसी की ओर से आदेश की अवहेलना की जा रही है और सड़क किनारे मेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है. सड़क किनारे तीन स्थानों पर कचरा का ढेर लगा है.

मेडिकल वेस्ट का उठाव बंद

वहीं सदर अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में करीब 20 दिनों से मेडिकल वेस्ट का उठाव नहीं हुआ है. इस कारण मेडिकल वेस्ट सदर अस्पताल परिसर में पड़ा हुआ है. सफाई एजेंसी के मनमाने रवैये के कारण शहरवासी से लेकर अस्पताल प्रबंधन सभी परेशान हैं.

सिमडेगा सदर अस्पताल परिसर में मेडिकल वेस्ट. (फोटो-ईटीवी भारत)
सिविल सर्जन ने दी जानकारी

इस संबंध में सिमडेगा के सिविल सर्जन डॉ. आरडी पासवान कहते हैं कि बीते कई दिनों से मेडिकल वेस्ट का उठाव अस्पताल से नहीं हुआ है. इसकी शिकायत उन्होंने सफाई एजेंसी और नगर परिषद से की है, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गई है.

सफाई के लिए नगर परिषद प्रतिबद्ध

इधर, इस मामले में नगर प्रशासक समीर बोदरा कहते हैं कि शहर की सफाई हो या अस्पताल से मेडिकल वेस्ट का उठाव नगर परिषद उसके लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि यदि सफाई एजेंसी के विरुद्ध ऐसी कोई भी शिकायत या जानकारी उन तक आती है, तो वे आवश्यक पहल करेंगे.

सिमडेगा सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें-

राज्य में बस 5 बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट, आखिर कैसे होगा मेडिकल कचरे का निष्पादन?

दुमका में खुले में फेंका जा रहा मेडिकल वेस्ट, सीएस ने जनहित के मुद्दे उठाने के लिए ईटीवी भारत को कहा धन्यवाद

अधिकतर अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की व्यवस्था सुचारू नहीं, निजी अस्पतालों में हालात खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details