सिमडेगा: इन दिनों सिमडेगा का सदर अस्पताल मरीजों को बीमारी बांट रहा है. इसकी वजह अस्पताल प्रबंधन नहीं, बल्कि कोई और है. दरअसल, सिमडेगा शहर की सफाई का काम श्रीश्याम एसडब्ल्यूएम प्राइवेट लिमिटेड के जिम्मे है. एजेंसी के जिम्मे ही सदर अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को उठाव कर डिस्पोज करना है, लेकिन बीते 20 दिनों से सदर अस्पताल से मेडिकल वेस्ट का उठाव नहीं हुआ है.
मेडिकल वेस्ट से पटा अस्पताल परिसर
इस कारण अस्पताल परिसर के एक कोने में बायो मेडिकल कचरा का ढेर लग गया है. वहीं अस्पताल परिसर में रखे बायो मेडिकल कचरा के कारण दुर्गंध उठने लगी है. सिमडेगा सदर अस्पताल परिसर में जमा मेडिकल वेस्ट की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.जिससे अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों और अस्पताल के कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है.
सफाई एजेंसी की लापरवाही उजागर
वहीं सफाई एजेंसी की लापरवाही का आलम यह है कि 20 दिन पूर्व अस्पताल से उठाव किए गए मेडिकल वेस्ट को केलाघाघ स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में यूं ही सड़क किनारे फेंक दिया गया है. इस कारण इलाके में दुर्गंध फैल रही है और बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है. इसके साथ ही कचरा डंपिंग यार्ड के कारण पर्यटन स्थल केलाघाघ की खूबसूरती पर भी ग्रहण लग रहा है.
डीसी के निर्देश का भी पालन नहीं
हालांकि पूर्व में ही सिमडेगा डीसी ने केलाघाघ स्थित डंपिंग यार्ड में कचरा फेंकने पर रोक लगा दी थी, लेकिन एजेंसी की ओर से आदेश की अवहेलना की जा रही है और सड़क किनारे मेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है. सड़क किनारे तीन स्थानों पर कचरा का ढेर लगा है.
मेडिकल वेस्ट का उठाव बंद