पूर्णियाः राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन नहीं होता, इस कहावत को सच साबित करते हुए बीमा भारती ने पप्पू यादव से मुलाकात की. लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से पप्पू यादव निर्दलीय और बीमा भारती राजद के टिकट पर आमने सामने थे. तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव को हराने के लिए लगातार प्रचार अभियान किया था. पप्पू यादव ने जीत हासिल की. अब रूपौली में उपचुनाव हो रहा है तो वहां से राजद ने बीमा भारती को टिकट दिया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि बीमा भारती ने पप्पू यादव से चुनाव में मदद मांगी है.
अब क्या करेंगे पप्पू यादवः बीमा भारती के आने को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि "वह परिवार की बेटी है. वह हमारे परिवार की है. निश्चित रूप से वह हमसे मिलने आई थी जो एक बेटी का सम्मान होता है वह मेरे दिल में उनके लिए है."पप्पू यादव ने कहा कि हम कांग्रेस नेतृत्व से बात करेंगे साथ ही साथ अपने साथियों से भी जिनका समर्थन पूर्णिया सांसद बनाने में था और तब इस बात का फैसला करेंगे कि उनका समर्थन किनके साथ रहेगा.
रुपौली में क्यों हो रहा है उपचुनावःरुपौली सीट से बीमा भारती ही विधायक थीं. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था. जेडीयू छोड़कर आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा. लोकसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा. वो तीसरे स्थान पर रहीं थीं. निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को जीत मिली थी, जबकि जेडीयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहे थे.