पूर्णिया:लोकसभा चुनाव में बिहार का पूर्णिया हॉट सीट बनकर सामने आया है. इसी पूर्णिया सीट से बुधवार को राजद प्रत्याशी के रूप मेंबीमा भारतीने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को नामांकन भरने की बात कही है. जदयू से हाल में ही राजद में शामिल हुई बीमा भारती ने नामांकन का पर्चा भरने के बाद कहा कि पूर्णिया की जनता की सेवा को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं.
बीमा भारती ने किया नामांकन:लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया इन दोनों चर्चा में है. इधर इंडिया गठबंधन के बैनर तले राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने अपना नॉमिनेशन करने के बाद पत्रकारों से कहा कि "पप्पू यादव हमारे अभिभावक हैं. वे साथ देने के लिए मैदान में उतरे ना कि उम्मीदवार के रूप में. मैं उनका सम्मान करती हूं. उनकी पार्टी महागठबंधन में शामिल हैं." उन्होंने कहा कि शहर का विकास एवं बेरोजगारी को लेकर व जनता के पास जाएगी.
बेरोजगारी और विकास ही मुद्दा:बीमा भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 17 साल में जो काम नहीं कर पाई उसे तेजस्वी यादव ने 17 महीना में कर दिखाया. उन्होंने पटना के गांधी मैदान से युवाओं को नौकरी दिया है. मैं बेरोजगारी और विकास की मुद्दा को लेकर मैदान में उतरी हूं. वर्तमान सांसद की ओर से पूर्णिया का कोई विकास का काम नहीं हुआ है. यहां सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है.
पप्पू यादव के लिए डगर कठिन: बता दें कि पूर्णिया सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी बनने के लिए पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय किया था. विलय करने के बाद भी महागठबंधन ने पूर्णिया लोकसभा सीट पप्पू यादव को नहीं दी, जिसके बाद से वह लगातार लालू यादव से आग्रह कर रहे हैं कि वह पूर्णिया सीट कांग्रेस के खाते में दे, पर आरजेडी इस बात को मानने से साफ इनकार कर रही है. पूर्णिया लोकसभा सीट राजद कोटे में दिया गया है. यहां तक कि तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में रैली भी की.
ये भी पढ़ें: