बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में घमासान के बीच RJD प्रत्याशी बीमा भारती से दाखिल किया नामांकन, बोलीं- 'पप्पू यादव मेरे गार्जियन हैं' - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

RJD Candidate Bima Bharti: लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में पूर्णिया सीट को लेकर घमासान जारी है. पूर्णिया सीट को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच अदावत अब भी जारी है. पप्पू यादव पूर्णिया सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. बुधवार यानी तीन अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से महागठबंधन से आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने नामांकन दाखिल कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

राजद प्रत्याशी बीमा भारती
राजद प्रत्याशी बीमा भारती

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 6:48 PM IST

राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने पूर्णिया में किया नामांकन

पूर्णिया:लोकसभा चुनाव में बिहार का पूर्णिया हॉट सीट बनकर सामने आया है. इसी पूर्णिया सीट से बुधवार को राजद प्रत्याशी के रूप मेंबीमा भारतीने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को नामांकन भरने की बात कही है. जदयू से हाल में ही राजद में शामिल हुई बीमा भारती ने नामांकन का पर्चा भरने के बाद कहा कि पूर्णिया की जनता की सेवा को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं.

बीमा भारती ने किया नामांकन:लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया इन दोनों चर्चा में है. इधर इंडिया गठबंधन के बैनर तले राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने अपना नॉमिनेशन करने के बाद पत्रकारों से कहा कि "पप्पू यादव हमारे अभिभावक हैं. वे साथ देने के लिए मैदान में उतरे ना कि उम्मीदवार के रूप में. मैं उनका सम्मान करती हूं. उनकी पार्टी महागठबंधन में शामिल हैं." उन्होंने कहा कि शहर का विकास एवं बेरोजगारी को लेकर व जनता के पास जाएगी.

पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तेजस्वी यादव

बेरोजगारी और विकास ही मुद्दा:बीमा भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 17 साल में जो काम नहीं कर पाई उसे तेजस्वी यादव ने 17 महीना में कर दिखाया. उन्होंने पटना के गांधी मैदान से युवाओं को नौकरी दिया है. मैं बेरोजगारी और विकास की मुद्दा को लेकर मैदान में उतरी हूं. वर्तमान सांसद की ओर से पूर्णिया का कोई विकास का काम नहीं हुआ है. यहां सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है.

पप्पू यादव के लिए डगर कठिन: बता दें कि पूर्णिया सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी बनने के लिए पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय किया था. विलय करने के बाद भी महागठबंधन ने पूर्णिया लोकसभा सीट पप्पू यादव को नहीं दी, जिसके बाद से वह लगातार लालू यादव से आग्रह कर रहे हैं कि वह पूर्णिया सीट कांग्रेस के खाते में दे, पर आरजेडी इस बात को मानने से साफ इनकार कर रही है. पूर्णिया लोकसभा सीट राजद कोटे में दिया गया है. यहां तक कि तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में रैली भी की.

ये भी पढ़ें:

'ना टूटी हूं ना कभी टूटूंगी', बीमा भारती ने किया पूर्णिया सीट पर जीत का दावा, पप्पू से की गठबंधन धर्म निभाने की अपील - Lok Sabha Election 2024

'पप्पू यादव हमारे साथ हैं', पूर्णिया लोकसभा सीट विवाद पर बीमा भारती का दावा - Bima Bharti On Pappu Yadav

'मुझे डगरा का बैंगन समझा है क्या?' पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे पप्पू, 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन - Lok Sabha Election 2024

बीमा भारती को पप्पू यादव ने बताया छोटी बहन, बोले- 'चुनाव लड़ूं या नहीं, ये पूर्णिया की जनता तय करे' - lok sabha election 2024

कटिहार से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने किया नामांकन, बोले -'यहां की जनता ने हमेशा अपना आशीर्वाद दिया है' -

रोहिणी आचार्य ने अंबिका भवानी मंदिर में की पूजा, एक झलक पाने के लिए समर्थकों की उमड़ी भीड़ - Rohini Acharya

ABOUT THE AUTHOR

...view details