बिलासपुर में शेर के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला - Bilaspur News - BILASPUR NEWS
बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा में शेर नाचा देखने आए एक व्यक्ति को शेर बने शक्स ने चाकू मार दिया. इस घटना के बाद घायल व्यक्ति को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने हमला करने वाले शेर बने व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और आगे कार्रवाई कर रही है.
बिलासपुर में चाकूबाजी पर पुलिस का बयान (ETV Bharat)
बिलासपुर : जिले में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. दो दिन पहले सिरगिट्टी क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना घटित हुई थी. उसके बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शेर बने युवक ने एक व्यक्ति पर चाकू मार दिया है. इस घटना को लेकर को लेकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच कर रही है.
नाचा देखने गए व्यक्ति को शेर ने मारा चाकू : बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा में शेर नाचा हो रहा था, जिसे देखने गए तालापारा निवासी सिरोज खान को डल्ला बने (शेर) व्यक्ति ने चाकू मार दिया. चाकू लगने से व्यक्ति लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया. अचानक हुए इस घटना से वहां कुछ देर तक अफरा तफरी जैसा महौल बन गया. इसके बाद घायल व्यक्ति को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
घायल ने बताई आपबीती : हमले में घायल सिरोज खान ने बताया, "मेरा उससे कोई पुरानी दुश्मनी नहीं है. मैं डल्ला शेर का नाच देखने गया था. इस दौरान खलील नामक व्यक्ति, जो डल्ला शेर बना था, उसके द्वारा मेरे ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इसकी शिकायत मैंने सिविल लाइन थाना में दर्ज करवाई है."
"प्रार्थी डल्ला नाच देखने गया था. इस दौरान खलील डल्ला शेर बना हुआ था. उसने अपने पास रखे नूकिले हथियार से, जिसमें नींबू लगाकर रखते हैं, सिरोज को लग गया." - प्रदीप आर्य, टीआई, सिविल लाइन थाना
सिविल लाइन थाना में केस दर्ज : प्रार्थी की रिपोर्ट पर चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत सिविल लाइन थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है.