BILASPUR GANJA SMUGGLING बिलासपुर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सप्लायर केरल, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान और तमिलनाडु जैसे प्रदेशों में गांजा की सप्लाई करते थे.INTERSTATE GANJA SUPPLIER CG
बिलासपुर:पहली बार एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन में बिलासपुर पुलिस गांजा तस्करों के बाद सप्लायरों तक पहुंची है और ओडिशा से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते दिनों बिलासपुर में पकड़े गए गांजा के खेप की सप्लाई में भी यही आरोपी शामिल थे. फिलहाल आरोपियों को रिमांड में लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
1 क्विंटल गांजा मिलने पर कार्रवाई: रतनपुर पुलिस ने 13 सितंबर को कार में गांजा तस्करी करते राजस्थान के तस्कर राजेश शर्मा को गिरफ्तार किया था और करीब 1 क्विंटल गांजा बरामद किया था. आरोपी तस्कर ओडिशा से राजस्थान गांजा की तस्करी कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने सरकार से मिले निर्देश के मुताबिक एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन शुरू की.
गांजा सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
ओडिशा के दो गांजा सप्लायर गिरफ्तार: पुलिस को पता चला कि ओडिशा के गजपति जिले के पहुंच विहीन क्षेत्र बीरकोट से गांजा की सप्लाई की गई है. पुलिस ने टीम बना कर ओडिशा के बीरकोट में गांजा सप्लायरों के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान दो गांजा सप्लायर निलांचन बेहरा और विक्रम पात्रो को पुलिस ने गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है.
कई राज्यों में करते थे गांजा की सप्लाई: आरोपी सप्लायर केरल, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान और तमिलनाडु जैसे प्रदेशों में गांजा की सप्लाई करते थे. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि12 दिन पहले राजस्थान के तस्कर राजेश शर्मा को भी इसी ने करीब एक क्विंटल गांजा बेचा था. जिस पर रतनपुर पुलिस ने बीते दिनों कार्रवाई की थी.