छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए कौन हैं तोखन साहू, जिन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनने के लिए आया फोन कॉल - Bilaspur Member of parliament Tokhan Sahu - BILASPUR MEMBER OF PARLIAMENT TOKHAN SAHU

बिलासपुर के नव निर्वाचित सांसद तोखन साहू के सांसद बनने की कहानी काफी प्रेरणादायक है. उन्होंने अपने राजनीति जीवन में पंच से लेकर सांसद तक सफर तय किया है. इस तरह की सफलता उन्होंने कैसे हासिल की यह काफी रोचक है. जब तोखन साहू पहली बार संसद पहुंचे तो उन्होंने संसद की दहलीज को प्रणाम किया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ के लिए फोन आया है. मोदी 3.0 में उन्हें अहम जिम्मेदारी मिलने जा रही है. तोखन साहू को मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री बनने का ऑफर मिलने की खबर पूरे छत्तीसगढ़ में फैल गई है. साहू समाज में इसे लेकर काफी खुशी है.

BILASPUR MEMBER OF PARLIAMENT TOKHAN SAHU
बिलासपुर सांसद तोखन साहू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 7, 2024, 9:22 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 7:42 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के तोखन साहू ने देवेंद्र यादव को हराकर सांसद का चुनाव जीता. शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक थी. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए बिलासपुर के नए सांसद तोखन साहू जब पहुंचे तो उन्होंने संसद की सीढ़ियों को दंडवत प्रणाम किया. बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के लोगों को यह जानकर गर्व होगा कि तोखन साहू ने पंच से लेकर सांसद बनने का सफर तय किया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि तोखन साहू मोदी 3.0 सरकार में मंत्री बन सकते हैं. बिलासपुर से लेकर दुर्ग और पूरे छत्तीसगढ़ के साहू समाज में इस खबर को लेकर बड़ी खुशी है. तोखन साहू ओबीसी समाज से आते हैं और उन्होंने जमीनी स्तर से राजनीतिक करियर की शुरुआत की. पहले पंच बने उसके बाद सरपंच बने फिर जाकर वह विधायक बने और उसके बाद सांसद बने. अब उन्हें टीम मोदी में शामिल होने का मौका मिल रहा है.

जब पहली बार संसद पहुंचे बिलासपुर सांसद तोखन साहू (ETV BHARAT)

तोखन साहू की पृष्ठभूमि के बारे में जानिए: तोखन साहू की पृष्ठभूमि की बात करें तो वह एक किसान परिवार से आते हैं. साल 2023 में पहली बार तोखनल साहू लोरमी विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीते. रमन सिंह की सरकार में तोखन साहू संसदीय सचिव बने. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू को बीजेपी ने बिलासपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी का भरोसा कायम रखते हुए कांग्रेस के देवेंद्र यादव को एक लाख 64 हजार से भी अधिक वोटों से हराया.

तोखन साहू के राजनीतिक सफर पर एक नजर: तोखन साहू लोरमी के छोटे से गांव सुरजपुरा के निवासी है. इन्होंने इस गांव में साल 1994 में पंच पद से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की. उसके बाद अपनी कामकाज के बदौलत वह पूरे इलाके में काफी लोकप्रिय होते चले गए. तोखन साहू इसके बाद पंच से सरपंच फिर जनपद सदस्य और उसके बाद विधायक बने. तोखन साहू छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

मोदी सरकार में जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद: बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को मोदी सरकार में अहम जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. देखना होगा कि मोदी 3.0 के टर्म में तोखन साहू को क्या पद मिलता है.

बिलासपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी के तोखन साहू ने देवेंद्र यादव को बड़े मार्जिन से हराया

बिलासपुर से बीजेपी उम्मीदवार तोखन साहू का दावा, प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपा

Last Updated : Jun 9, 2024, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details