बिलासपुर: बिलासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के तोखन साहू ने देवेंद्र यादव को हराकर सांसद का चुनाव जीता. शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक थी. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए बिलासपुर के नए सांसद तोखन साहू जब पहुंचे तो उन्होंने संसद की सीढ़ियों को दंडवत प्रणाम किया. बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के लोगों को यह जानकर गर्व होगा कि तोखन साहू ने पंच से लेकर सांसद बनने का सफर तय किया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि तोखन साहू मोदी 3.0 सरकार में मंत्री बन सकते हैं. बिलासपुर से लेकर दुर्ग और पूरे छत्तीसगढ़ के साहू समाज में इस खबर को लेकर बड़ी खुशी है. तोखन साहू ओबीसी समाज से आते हैं और उन्होंने जमीनी स्तर से राजनीतिक करियर की शुरुआत की. पहले पंच बने उसके बाद सरपंच बने फिर जाकर वह विधायक बने और उसके बाद सांसद बने. अब उन्हें टीम मोदी में शामिल होने का मौका मिल रहा है.
तोखन साहू की पृष्ठभूमि के बारे में जानिए: तोखन साहू की पृष्ठभूमि की बात करें तो वह एक किसान परिवार से आते हैं. साल 2023 में पहली बार तोखनल साहू लोरमी विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीते. रमन सिंह की सरकार में तोखन साहू संसदीय सचिव बने. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू को बीजेपी ने बिलासपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी का भरोसा कायम रखते हुए कांग्रेस के देवेंद्र यादव को एक लाख 64 हजार से भी अधिक वोटों से हराया.