बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी के तौर पर बिलासपुर को जाना जाता है. प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में से बिलासपुर लोकसभा सीट काफी अहम है. यहां साल 1996 से लगातार बीजेपी का कब्जा रहा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से अरुण साव ने चुनाव जीता और उन्होंने कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को पटखनी दी. इस तरह साल 1996 से चले आ रहे जीत के इतिहास को बीजेपी ने बरकरार रखा. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने तोखन साहू को बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस की तरफ से देवेंद्र सिंह यादव को मैदान में उतारा गया है.
बिलासपुर लोकसभा सीट का संसदीय इतिहास
- साल1998 से साल 2004 तक के लोकसभा चुनाव का हाल: 1998 के चुनाव में बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 1054239 मतदाता थे. कुल वैध वोटों की संख्या 577351 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पुन्नूलाल मोहले जीते और सांसद बने. उन्हें कुल 274793 वोट मिले. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार कन्या कुमारी उर्फ तान्या अनुरागी कुल 226178 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. साल 1999 के आम चुनाव में बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 1107061 मतदाता थे. कुल वैध वोटों की संख्या 525808 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पुन्नूलाल मोहले जीते और सांसद बने. उन्हें कुल 274860 वोट मिले. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार रामेश्वर कोसरिया कुल 199527 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. साल 2004 में बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 1411786 मतदाता थे. कुल वैध वोटों की संख्या 621425 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पुन्नूलाल मोहले जीते और सांसद बने. उन्हें कुल 324729 वोट मिले. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. बसंत पहरे कुल 243176 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
- साल 2009 से 2019 के आम चुनावों का हाल: साल 2009 के आम चुनाव में बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 1472793 मतदाता थे. कुल वैध वोटों की संख्या 770024 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिलीप सिंह जूदेव जीते और सांसद बने. उन्हें कुल 347930 वोट मिले. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ. रेणु जोगी कुल 327791 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.साल 2014 के आम चुनाव में बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 1729229 मतदाता थे. कुल वैध वोटों की संख्या 1082891 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लखन लाल साहू जीते और सांसद बने. उन्हें कुल 561387 वोट मिले. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार करुणा शुक्ला कुल 384951 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. साल 2019 के चुनाव में बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 1876953 मतदाता थे. कुल वैध वोटों की संख्या 1205069 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरुण साव जीते और सांसद बने. उन्हें कुल 634559 वोट मिले. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव कुल 492796 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
बिलासपुर लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास
- 1952 में कांग्रेस के सरदार अमर सिंह सहगल ने जीत दर्ज की
- 1957 में कांग्रेस के रेशम लाल को मिली जीत
- 1962 में निर्दलीय उम्मीदवार सत्यप्रकाश जीते
- 1967 में कांग्रेस के अमर सिंह जीते
- 1971 में कांग्रेस के रामगोपाल तिवारी जीते
- 1977 में बीएलडी के निरंजन प्रसाद केशरवानी जीते
- 1980 में कांग्रेस आई के गोदिल प्रसाद अनुरागी को मिली जीत
- 1984 में कांग्रेस के खेलन राम जीते
- 1989 में बीजेपी के रेशम लाल जांगड़े को मिली जीत
- 1991 में कांग्रेस के खेलन राम जांगड़े को विजय मिली
- 1997 में बीजेपी के पुन्नूलाल मोहिले जीते
- 1998 में बीजेपी के पुन्नूलाल मोहिले फिर जीते
- 2004 में बीजेपी के पुन्नूलाल मोहिले तीसरी बार जीते
- 2009 में बीजेपी के दिलीप सिंह जूदेव को विजयश्री मिली
- 2014 में बीजेपी के लखनलाल साहू को जीत मिली
- 2019 में बीजेपी के अरुण साव ने जीत दर्ज की