रांची: राजधानी के कोतवाली इलाके में बाइक चुरा रहे एक चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बाइक चोर को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर ले गई.
क्या है पूरा मामला
रांची का बाइक चोर फिरोज जेल से छूटने के बाद दोबारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश में लगा हुआ था. लेकिन इस बार चोरी करते हुए स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा. फिर क्या था, स्थानीय लोगों ने फिरोज की जमकर पिटाई शुरू कर दी. जिसे मौका मिला उसने चोर पर अपना हाथ साफ किया. इसी बीच मामले की जानकारी किसी के द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम ने भीड़ से बाइक चोर को बचाया और उसे अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया. इलाज करवाने के बाद बाइक चोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
शातिर चोर है फिरोज