हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, इतने पुर्जे मिले की गिनती रह गई पुलिस - फरीदाबाद में बाइक चोर गिरफ्तार

Bike thief arrested in Faridabad: फरीदाबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जनवरी और फरवरी महीने में 35 से 40 चोरी की वारदात को अंजाम देने के बारे में कबूला है.

Bike thief arrested in Faridabad
Bike thief arrested in Faridabad

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2024, 7:55 PM IST

फरीदाबाद: एनआईटी अपराध शाखा फरीदाबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि 5 सदस्य मिलकर बाइक चुराते हैं और आरिफ नाम का आरोपी कबाड़ी उन बाइकों के पूर्जे अलग कर उन्हें बेचता था. आरोपियों ने जनवरी और फरवरी महीने में 35 से 40 चोरी की वारदात को अंजाम देने के बारे में कबूला है.

बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार: एसीपी अपराध अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बबलू, संदीप, दिनेश उर्फ गंजा, आरिफ, मुस्तफा और सोनू के रूप में हुई है. आरोपी बबलू और आरोपी दिनेश उर्फ गंजा संजय कॉलोनी फरीदाबाद, आरोपी संदीप गांव महेशपुर पलवल, आरोपी आरिफ गांव मामलिका नंहू, आरोपी मुस्तफा गांव जमालगढ़ नंहू और आरोपी सोनू गांव मंडावर सोहना का रहने वाला है.

दो महीनों में 40 वारदातों को कबूला: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फरीदाबाद सेक्टर 12 मॉल, टाउन पार्क, वर्ल्ड स्टील मॉल, बीके अस्पताल, जाजरू वाटिका, सेक्टर 58, एनआईटी मॉल, रोज गार्डन, कोतवाली, पलवल और गुरुग्राम से जनवरी और फरवरी महीने में करीब 35-40 बाइक चोरी की है. आरोपियों के मुताबिक वो इन चोरी की बाइक को आरिफ कबाड़ी तथा अन्य एक आरोपी कबाड़ी को बेचते थे. उन्होंने चोरी की बाइक R15 जमालगढ़ के मुस्तफा को बेची थी. पुलिस ने आरोपी मुस्तफा को राजस्थान से गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद कर ली.

फरीदाबाद में बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, इतने पुर्जे मिले की गिनती रह गई पुलिस

आरोपियों के पास से बरामद सामान: दो बाइक, तीन नंबर प्लेट, 5 बाइक के इंजन, 19 आगे के शॉकर रॉड, 15 पूरे शॉकर, 20 पीछे के शॉकर, 20 बिना रिम के टायर, 10 रिम के साथ टायर, तीन पिछले चिमटे, तीन टंकी, चार हैंडल, एक लेग गार्ड, 20 वायर, पांच बाइक के हेड, 9 सिलेंडर किट, 20 मीटर, 6 हेडलाइट मीटर, सात मडगार्ड, 17 बैटरी, एक चैसी, इंजन के 6 पार्ट, इंजन के अंदर वाले 14 पार्ट, 38 अगले और पिछले वाइजर, 11 इंडीगेटर, 32 ब्रेक शू लेदर, दस ब्रेक ड्रम, 97 बैरिंग, पांच कार्बोर्टर लाइट, एक साइलेंसर, चार क्लच प्लेट, बाइक को खोलने, काटने और तोड़ने का सामान, एक हथौड़ा छोटा, एक हथौड़ा बड़ा, 18 पाने, 31 चाबी, 17 गोटी, चार छेनी, 2 नोक पलास, 10 पेचकस, एक गैस सिलेंडर, एक गैस कटर पाइप सेट, एक ग्राइंडर.

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फरीदाबाद से मोटरसाइकिल चोरी कर मेवात पहुंचा देते थे और अगले दिन ही कबाड़ी बाइक को काटकर अगले कबाड़ी को बेच देता था. आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया. फरीदाबाद पुलिस मुताबिक आरोपियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या के आरोपी से हरियाणा में मुठभेड़, गोली लगने के बाद गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- अंबाला में तेज़ रफ्तार मर्सिडीज़ का कहर, राह चलते शख्स को रौंदा, हादसे के बाद आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details