झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोतिया की लड़की की शादी तुड़वाने के लिए लड़के वालों की लूट ली थी मोटरसाइकिल, पुलिस की कार्रवाई में पकड़ाया पूरा गैंग - पलामू में मोटरसाइकिल लूट गिरोह

Motorcycle robbery gang in Palamu. पलामू में पुलिस ने बाइक लूटने वाले दो गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है. इनके पास से लूट की कई मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं.

Motorcycle robbery gang in Palamu
Motorcycle robbery gang in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 4:53 PM IST

पलामू: गोतिया की लड़की की शादी टूट जाए इसलिए लड़का पक्ष का बाइक लूट लिया. जब पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि यह एक गिरोह है जो लाठी डंडे के आधार बाइक लूट और चोरी की घटना को अंजाम देता है. पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग गिरोहों को पकड़ा है. एक गिरोह के पास से लूट के तीन बाइक जबकि दूसरे गिरोह के पास चोरी के आधा दर्जन बाइक बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने दोनों मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने कई खुला से किए हैं. दरअसल, पलामू के पांडु थाना क्षेत्र में संतोष कुमार रजक नामक युवक की गोतिया में एक घर से विवाद था. गोतिया में ही एक लड़की की शादी तय होनी थी, घटना के दिन लड़का वाले लड़की को देखने पांडु गए थे. दोनों पक्षों ने शादी तय कर लिया था और लड़का पक्ष वापस अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में संतोष कुमार रजक ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर लड़के वालो की बाइक और मोबाइल लूट ली.

लड़का पक्ष गढ़वा के रहने वाला है. लूट की घटना की उन्होंने स्थानीय पांडू थाना को जानकारी दी थी. पुलिस ने जब मामले में अनुसंधान किया तो सबसे पहले संतोष कुमार रजक को गिरफ्तार किया गया. लूट की घटना में शामिल उसके एक और साथी सोनू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने लूट की तीन बाइक बरामद किया है. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर एक अन्य युवक विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. विकास कुमार के पास से पुलिस ने चोरी के छह बाइक बरामद किए हैं.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि बरामद सभी बाइक लूट और चोरी के हैं. सभी बाइक का सत्यापन किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कई इलाकों में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार संतोष कुमार रजक और सोनू सिंह ने लाठी डंडे की बदौलत लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के अभियान में पांडू थाना प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता, सब इंस्पेक्टर पप्पू कुमार मेहता समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details