झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में नेशनल हाईवे पर आपस में टकराए हाई स्पीड बाइक, दो युवकों की मौत - Bike riding youth died in accident - BIKE RIDING YOUTH DIED IN ACCIDENT

Bike riding youth died in accident. पलामू में होली के रंग में भंग पड़ गया. सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. घटना पड़वा थाना क्षेत्र में घटी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

BIKE RIDING YOUTH DIED IN ACCIDENT
BIKE RIDING YOUTH DIED IN ACCIDENT

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 26, 2024, 8:14 AM IST

पलामूः नेशनल हाईवे 75 पर हाई स्पीड बाइक की आपस में टक्कर हो गई है. इस टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी युवक होली की खुमारी में हाई स्पीड में बाइक चला रहे थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. सभी जख्मी युवकों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

दरअसल सोमवार की देर रात पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के पतरिया के रहने वाले तीन दोस्त जीतू भुइयां, लखन भुइयां और मिट्ठू भुइयां बाइक से पाटन की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में नेशनल हाईवे 75 पर पड़वा थाना क्षेत्र के कोकरसा मोड़ के पास सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और सभी जख्मी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. वहां इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने जीतू और लखन भुइयां को मृत घोषित कर दिया. दूसरे बाइक पर सवार युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज एमएमसीएच में किया जा रहा है. जख्मी बाइक सवार पाटन थाना क्षेत्र के उताकी के रहने वाले हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं, दोनों युवकों के शव का एमएमसीएच में पोस्टमार्टम किया जाएगा. पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो बाइक की आपस में टक्कर हुई थी, जिसमें दो युवकों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details