लखनऊःराजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने चेन स्नेचिंग कर फरार हो गए. रिटायर्ड आईएएस शुक्रवार की शाम के वाक कर रहे थे, तभी पीछे से बाइक से आये बदमाशों ने धक्का देकर रिटायर्ड आईएएस को नीचे गिरा दिया और गले में पहनी हुई सोने की छीनकर फरार हो गए. चेन स्नेचरों के धक्का देने से रिटायर्ड आईएएस को चोटें भी आई हैं. अचानक हुई इस घटना से मोहल्ले में सनसनी मच गयी.
लखनऊ में दिनदहाड़े रिटायर्ड IAS से लूट, धक्का देकर बाइक सवार छीन ले गए चेन, अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल - CHAIN SNATCHING RETIRED IAS
राजधानी लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस को धक्का देकर बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली. इस धक्का-मुक्की में रिटायर्ड आईएएस को चोट भी आई है, जिन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है. वहीं, अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस से लूट. (Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 28, 2024, 5:49 PM IST
|Updated : Sep 28, 2024, 6:00 PM IST
पीड़ित की सूचना पर विकास नगर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इसके साथ ही एफआईआर दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं, इस मामले पर सियासत भी गर्म हो गई है. एक तरफ जहां सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, वहीं भाजपा नेताओं ने इस पर जवाब दिया है.
एडीसीपी नार्थ जितेन्द्र दुबे ने बताया कि बुजुर्ग सेवानिवृत्त आईएएस के साथ हुई लूट की सूचना मिलते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करने के साथ ही लुटेरों का सुराग लगाने के लिए आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना के जल्द खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गयी है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. बुजुर्ग आईएएस को इलाज के लिए पीजीआई हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि 'दावा रात को बेखौफ निकलने का और सच दिन में लुट जाने का, इन्हीं सब वजहों से वक़्त आ गया भाजपा सरकार के जाने का.'
तथाकथित समाजवादियों से सीखने की जरूरत नहींः मंत्री अनिल राजभर
वहीं, अखिलेश यादव के लगातार भाजपा पर कानून व्यवस्था के साथ तमाम मुद्दों पर हमले पर आजमगढ़ पहुंचे प्रभारी मंत्री केबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी अगर सवाल उठा रही है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी को इन तथाकथित समाजवादियों से सीखने की जरूरत नहीं है. मंत्री ने कहा कि बार-बार छोटी-छोटी बातों को ट्वीट कर वह व्यवहारिक दुनिया से कट रहे हैं. इसी लिए उनकी यह स्थिति है. पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. प्रकृति की आपदा है. दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बार-बार इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर बाल की खाल नहीं निकालनी चाहिए. अखिलेश यादव की सरकार में दंगा होता था और वर्तमान में योगी सरकार में कानून व्यवस्था में डंका बज रहा है, यह सभी को दिख रहा है. लोकसभा चुनाव में भ्रामक नारा देकर उन्होंने कुछ सीट पर जीत हासिल कर ली. लेकिन यह बार-बार नहीं हो सकता. अखिलेश यादव को अब समझ में नहीं आ रहा कि वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह कैसे लोगों को गुमराह करेंगे. मत्री अनिल राजभर ने कहा कि आरक्षण को लेकर अखिलेश यादव और उनके दोस्त राहुल गांधी की असलियत सामने है. दलित व पिछड़ा वर्ग देख रहा है. अब उनकी बात में कोई नहीं आएगा. अमेरिका में अखिलेश के दोस्त राहुल गांधी की दिल की बात जबान पर आ गई. आरक्षण को लेकर उन्होंने जो कहा वह सबके सामने है.
राज्यमंत्री रामकेश ने अखिलेश यादव को दिया जवाब
वहीं, मिर्जापुर जिले में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने अखिलेश यादव के एक्स सोसल पर रिटायर्ड आईएएस की लूट को लेकर लिखे गए सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यहां पर कानून का राज्य है, ऐसा जो भी दुस्साहस करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं, कार्यक्रम में राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने मझवा विधानसभा उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.
Last Updated : Sep 28, 2024, 6:00 PM IST