बांका : बिहार के बांका में गन पॉइंट पर लूट की घटना को दो बदमाशों ने अंजाम दिया. मोटरसाइकिल से छात्र भागलपुर की ओर जा रहे थे. इसी बीच नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में कहा कि जान प्यारी हो तो बाइक छोड़कर भाग जाओ. सूचना के बाद पुलिस छापेमारी में जुट गई है. घटना रविवार की रात को प्रकाश में आया है.
छात्र से बाइक और टैबलेट की लूट : रजौन प्रखंड अंतर्गत पुनसिया के कुछ आगे ओड़हरा मोड़ पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. थाना क्षेत्र में लगातार लूट की घटना में वृद्धि हो रही है. दूसरी और स्थानीय पुलिस बिल्कुल सुस्त पड़ गई है. 20 दिन के अंदर चार लूट की घटना घट चुकी है.
इलाके में लूट से दहशत : बौसी थाना क्षेत्र के गंगटी निवासी पीड़ित केशव किशोर ने बताया कि ''मैं अपने दोस्त का बाइक लेकर भागलपुर जा रहा था, इसी क्रम में पुनसिया के आगे बढ़े तो ओड़हरा मोड़ के पास पहले से मौजूद बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर मेरी बाइक रोक लिया. हथियार सटाकर कहा कि जान प्यारी है तो बाइक छोड़कर यहां से भागो. इसके बाद हथियार के बल पर दोनों ने मेरी बाइक छीन कर मौके से फरार हो गये. बाइक की डिक्की में मेरा टैबलेट भी था. वह भी लेकर फरार हो गया.''