पटना:अगर आप पटना में हैं, तो समझिए कि अपने अपार्टमेंट में हैं तो कुछ नहीं होगा. अपराधी इतने बेखौफ हैं कि वो आपको वहां भी सुरक्षित नहीं रहने देंगे. दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र से ऐसी ही तस्वीर सामने आयी है. दिनदहाड़े अपार्टमेंट के कैंपस में घुस बाइक सवार अपराधियों ने एक वृद्ध महिला से चेन छिनतई की कोशिश की. हालांकि अपराधी चेन छीनने में असफल रहे.
CCTV में कैद हुई वारदात:बाइक सवार अपराधियों की पूरी वारदात अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि दो बाइक सवार अपराधी वृद्ध महिला को निशाना बना रहे हैं. पहले बाइक को आगे ले जाते हैं. फिर बैक करके महिला के गले से सोने की चेन खींचने की कोशिश करते हैं. महिला दोनों के पीछे भाग जाती हैं.
चेन टूट कर साड़ी में फंसा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रूपसपुर थाना क्षेत्र के लोहिया पथ नीतिबाग स्थित सरयुग वाटिका अपार्टमेंट ब्लॉक बी फ्लैट संख्या 304 की रहने वाली 62 वर्षीय वृद्ध महिला जयमोत्री देवी मॉर्निंग वॉक कर अपने फ्लैट को लौट रही थी. जैसे ही वह अपार्टमेंट के ब्लॉक ए के कैंपस में पहुंची उसी दरम्यान बाइक सवार दो बदमाश कैंपस में आए और बाइक पर पीछे बिठा शख्स गले से चेन छीनने की कोशिश की, लेकिन चेन टूट कर साड़ी में फंस गया.
लोगों के दिलों में दहशत: घटना के बाद से जयमोत्री देवी भयभीत हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने फ्लैट में अकेली रहती हैं. इस घटना के बाद उन्हें घर से निकलने में भी डर लग रहा है. इस बाबत पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. वहीं अपार्टमेंट के शैलेंद्र कुमार के कहा कि इस घटना के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहे है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने से ऐसे गिरोह का मन बढ़ा हुआ रहता है.