मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मंगलवार को एकमहिला के साथ छिनतई की गई. बाइक सवार अपराधियों ने 50 हजार की छिनतई कर मौके से फरार हो गए. यह पूरा मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप का है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
घर जा रही थी महिला: मिली जानकारी के अनुसार, महिला बैंक से रुपए निकालकर घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जब तक महिला शोर मचाती अपराधी मौके से भाग निकले.
सीसीटीवी खंगालना शुरू:वहीं, घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी सकरा थाने की पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और बैंक के साथ-साथ आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है.
रुपए से भड़ा झोला छीन लिया:इधर, घटना के संबंध में पुलिस पीड़ित महिला से जानकारी ली है. महिला ने पुलिस को बताया कि उनका नाम गीता देवी है. वह सकरा के रामपुर गांव की रहने वाली है. वह अपने पुत्र के साथ बैंक पहुंची थी. वहां से उन्होंने 50 हजार रूपए की निकासी की. बैंक से वह पैसे लेकर बाहर निकली. घर की ओर बढ़ने ही लगी थी कि बदमाशों ने रुपए से भड़ा झोला छीन लिया और मौके से फरार हो गए. उन्होंने निजी काम से रुपए की निकासी की थी. इधर, घटना को लेकर सकरा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
इसे भी पढ़े- इनकम टैक्स कर्मी से सोने की चेन छीनी, झांसे में लेकर ऑटो में बैठाया फिर सुनसान जगह पर घटना को दिया अंजाम - snatching in Patna