झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - ROAD ACCIDENT DIED IN DHANBAD

धनबाद के गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क पर ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे मौके पर बाइक सवार की मौत हो गई.

ROAD ACCIDENT DIED IN DHANBAD
दुर्घटना के बाद किया लोगों ने सड़क जाम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2025, 3:13 PM IST

धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर-साहिबगंज सड़क पर पाथुरिया के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक का नाम 27 वर्षीय दीनबंधु कुंभकार है. वह जिले के टुंडी इलाके के लटानी का रहने वाला था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दीनबंधु रविवार को रोज की तरह अपने दैनिक कार्य के लिए मोटर साइकिल से धनबाद शहर की ओर जा रहा था. इस दौरान पथुरिया के पास एक ट्रेलर ने दीनबंधु को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार दीनबंधु की मौके पर ही मौत हो गई है.

घटना को लेकर जानकारी देते मृतक के भाई और पुलिस, (ईटीवी भारत)

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ सड़क पर इकट्ठा हो गई और लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रख कर जाम कर दिया. सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस द्वारा काफी समझाने क प्रयास किया.

घटना के बाद मृतक के परिजन सड़क निर्माण विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की. इसके साथ ही ट्रेलर चालक को अविलंब गिरफ्तार करने का मांग कर रहे हैं. घटना के बाद मौके से ट्रेलर चालक फरार हो गया है. वहीं पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर थाना ले गई है. पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है. परिजनों का कहना है कि 'जिनकी जान गई है, वह वापस नहीं आ सकता है. मुआवजा देकर जख्म को भरने से क्या होगा'.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में थम नहीं रहा सड़क दुर्घटना, 2024 में 130 मौतें, 200 घायल

लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, बाइक सवार तीन युवकों की मौत

सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरुकता रथ किया गया रवाना, दुर्घटना के प्रति लोगों को करेगा जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details