महाराजगंज :शनिवार देर रात महाराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. खड़े ट्रक में एक ही बाइक पर सवार तीन दोस्त पीछे से जा भिड़े. हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे को बीआरडी रेफर किया गया. हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है.
घटना कोठीभार थाना क्षेत्र के मुंडेरी गांव के करीब की है. तिलकवानिया निवासी अंकित (21) अपने दोस्त नरुलेन (22) और शिवा (22) के साथ बाइक से निकला था. शनिवार देर रात कोठीभार थाना क्षेत्र के मुंडेरी गांव के करीब खड़े ट्रक में पीछे से बाइक सवार भिड़ गए. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने यह देखा तो पुलिस को सूचना दी. सड़क पर गिरे युवकों के फोन पर घर से कॉल आ रही थी, जिस पर एक किसी राहगीर ने फोन उठाया और दुर्घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी.
जिसके बाद घटनास्थल अंकित के परिजन पहुंचे. कुछ देर में शिवा के घरवाले भी आ गए. मौके पर पहुंचे परिजनों ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन चालक अंकित (21) और नुरुलेन (22) को मृत बताकर घायल शिवा (22) को घुघली सीएचसी ले गया. जहां से उसको जिला अस्पताल भेजा गया, वहां डॉक्टरों ने सिर में गंभीर चोट बताकर गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं मृतक दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. इस घटना की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.