दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दामाद ने मौके पर तोड़ा दम, सास की अस्पताल में मौत

Noida Accident two Dead: नोएडा के कोतवाली फेज-दो क्षेत्र में 16 मार्च को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार सास और दामाद की मौत हो गई. दामाद की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सास ने इलाज के दौरान दिल्ली में दम तोड़ दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 19, 2024, 8:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक वाहन की टक्कर से सास और दामाद की मौत हो गई. मामला नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र का है. जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार महिला और उसके दामाद को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दामाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद से दोनों परिवारों में मातम पसरा है.

कट के पास पीछे से गाड़ी ने मारी टक्कर:महिला के भतीजे ने फेज दो थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में जितेंद्र ने बताया कि उसकी चाची राजवती 16 मार्च को बाइक से नोएडा से ग्रेटर नोएडा जा रही थी. बाइक को उनके दामाद धीरज सिंह चला रहे थे. जैसे ही वह सेक्टर-93 के सामने एक्सप्रेसवे पर उतरने वाले कट के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही गाड़ी के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी. इसमें धीरज सिंह और राजवती घायल हो गए.

घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां धीरज सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि, राजवती का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया. शिकायतकर्ता का कहना है कि जब वह चाची से मिले तो उन्होंने बताया कि पीछे से नीले रंग की गाड़ी आ रही थी. जिसने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी. घायलों को अस्पताल पहुंचाने की बजाय आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. धीरज सफाईकर्मी थे, जबकि उसकी सास रेलवे से रिटायर्ड थीं.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस:थाना प्रभारी फेस 2 ने बताया कि आरोपी चालक और वाहन की तलाश में पुलिस की एक टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. जल्द उसकी गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details