डूंगरपुर: जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के गोरादा तालाब के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार 2 अन्य युवक घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
चौरासी थाना पुलिस और एंबुलेंस चालक ईश्वर गमेती ने बताया कि बाइक सवार गोरादा गांव निवासी जीवराम पुत्र आमलिया अपने दोस्त जितेंद्र और अन्य एक युवक के साथ बाइक लेकर जा रहे थे. इस दौरान गोरादा तालाब के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई. हादसे में बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने तीनों युवकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी.