राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिया से नीचे गिरी बाइक, हादसे में एक युवक की मौत, अन्य 2 घायल - YOUTH DIED IN ACCIDENT

डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र में एक बाइक पुलिया के नीचे गिर गई, जिससे युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

Youth Died In Accident
सड़क हादसा (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 7:15 PM IST

डूंगरपुर: जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के गोरादा तालाब के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार 2 अन्य युवक घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

चौरासी थाना पुलिस और एंबुलेंस चालक ईश्वर गमेती ने बताया कि बाइक सवार गोरादा गांव निवासी जीवराम पुत्र आमलिया अपने दोस्त जितेंद्र और अन्य एक युवक के साथ बाइक लेकर जा रहे थे. इस दौरान गोरादा तालाब के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई. हादसे में बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने तीनों युवकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी.

पढ़ें::डूंगरपुर में बाइक पोल से टकराई, 3 लोगों की मौत

ग्रामीणों की सूचना पर गैंजी से 108 एंबुलेंस लेकर ईएमटी ईश्वर और पायलट लोकेश यादव मौके पर पहुंचे. तीनों घायलों को गैंजी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इधर, जिला अस्पताल में जांच के बाद जीवराम आमलिया को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का उपचार जारी है. घायलों की शिनाख्त नहीं हुई. फिलहाल मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details