बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरायी बाइक, सवार दोनों युवकों की मौत - Road accident in Araria

Two youths died in Araria अररिया में सड़क किनार खड़े ट्रैक्टर में पीछे से आ रही बाइक टकरा गयी. हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोग घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. हादसे के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गयी. पढ़ें, विस्तार से.

अररिया
अररिया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 10:53 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के बैरगाछी डुमरिया मार्ग के तुर्केली पेट्रोल पम्प के समीप की है. बताया जाता है कि बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गयी थी. पुलिस ने ट्रैक्टर व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते सदर अस्पताल अररिया पहुंचे. एक युवक के परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

कैसे हुआ हादसाः बताया जाता है ईंट लदी एक ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा था. तभी पीछे से आ रही बाइक ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. हादसा के बाद दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचते ही दोनों की मौत हो गई. मृतकों में 22 वर्षीय मुस्तक़ीन, पिता नसीम ग्राम मटियारी बरहुआ वार्ड संख्या दो और दूसरा 45 वर्षीय मिंटू यादव, पिता मायानन्द यादव ग्राम गैरकी दोनों थाना जोकीहाट का रहनेवाला था.

उधार का रुपया वसूलने गया थाः परिवार के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई मुस्तफा का मृतक मिंटू यादव के पास 60 हजार रुपये बाकी था. उसी पैसे के लिए अपने छोटे मुस्तकीम को गैरकी भेजा था. मिंटू यादव के पास रुपये नही थे. दोनों रुपये निकालने अररिया गए थे. अररिया से घर लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. परिवार वालों ने बताया कि मुस्तकीम पढ़ाई के लिए आज ही पटना जाने वाला था. उसके पिता दिल्ली में टोटो चलाते हैं. वहीं मिंटू यादव की किराने की दुकान है.


"ट्रैक्टर व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. मिंटू यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं मुस्तकीम के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं. कांड दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है."- राजीव कुमार झा, जोकीहाट थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Araria : अनियंत्रित ट्रक ने बाइकसवार को मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत

इसे भी पढ़ेंः अररिया में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details