बीकानेर: बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास को गंगा शहर की गोपेश्वर बस्ती में गोपेश्वर महादेव मंदिर के पास पानी की टंकी के भूमि पूजन में विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल, जिस जमीन पर टंकी बनाई गई है, उसे लेकर जनप्रनिधियों का कहना है कि वह सरकारी जमीन पर है. वहीं मंदिर पुजारी का दावा है कि यह जमीन मंदिर ट्रस्ट की है.
मंदिर परिसर में पुजारी के परिवार के लोगों ने इस बात को लेकर विरोध बताया कि जिस भूमि पर टंकी बनाई जा रही है, वह भूमि सरकारी नहीं है, मंदिर ट्रस्ट की है. मंदिर के पुजारी राजकुमार श्रीमाली का कहना है कि इस बारे में हमने विधायक को कई बार कहा. लेकिन उन्होंने सुनवाई नहीं की और मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर यह टंकी का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रशासन विधायक के साथ था. वे इसे नगर निगम की जमीन बताते हुए स्वीकृत होने की बात कह रहे हैं. लेकिन मंदिर की जमीन और सरकारी जमीन का चिन्हीकरण नहीं हुआ हुआ है, तो यह जमीन सरकारी कैसे हुई. इस मामले में हमारी सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए अब हम कोर्ट की शरण लेंगे.
पढ़ें:राजस्थान : कृषि कानून का महत्व समझाने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री शेखावत...किसानों का झेलना पड़ा विरोध