उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में गुलदार ; होमगार्ड को किया लहूलुहान, परिजनों ने पीट कर मार डाला - leopard attack in bijnor - LEOPARD ATTACK IN BIJNOR

बिजनौर में ग्रामीणों ने एक गुलदार को पीट पीट कर मार डाला. बताया गया कि गुलदार ने एक होमगार्ड पर हमला किया था. होमगार्ड के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला. Leopard Attack in Bijnor

बिजनौर में गुलदार.
बिजनौर में गुलदार. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 1:33 PM IST

बिजनौर : नजीबाबाद क्षेत्र में शुक्रवार रात ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड पर गुलदार ने हमला कर दिया. हमले में होमगार्ड लहूलुहान हो गए. होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुलदार को घेर लिया और लाठी डंडों से जमकर पीट दिया. बताया जा रहा है कि ज्यादा मार पड़ने की वजह से गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में किसी प्रशासनिक अधिकारी की ओर से पहल नहीं की गई है.

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी. (Video Credit : ETV Bharat)


मामला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है. माननगर क्षेत्र में शुक्रवार रात गुलदार की दस्तक से हड़कंप मच गया. बताया गया कि गांव के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह होम गार्ड की ड्यूटी के लिए बिजनौर जाने के लिए घर से निकले थे. घर से निकलते ही कुछ दूरी पर एक पेड़ पर छिपे गुलदार ने सुरेन्द्र पर हमला कर दिया. सुरेंद्र साहस दिखाते हुए गुलदार से भिड़ गए और शोर मचा दिया. शोर सुनकर परिजन व ग्रामीण लाठी डंडे लेकर पहुंचे और गुलदार को पीट पीट कर मार डाला. वहीं परिजनों ने घायल सुरेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया है.

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से सभी लोग सहमे हुए थे. शुक्रवार रात गुलदार ने ड्यूटी पर निकले होमगार्ड सुरेन्द्र पर हमला किया था. सुरेंद्र साहस दिखाते हुए गुलदार से भिड़ गए और शोर मचाया. इश पर उनके परिजन और ग्रामीण लाठा डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद गुलदार को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में गुलदार ने ली महिला की जान, आक्रोशित लोगों ने ट्रेन को रोका - Guladar Attack In Bijnor

यह भी पढ़ें : बिजनौर में गुलदार के हमले से 12 वर्षीय किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details