मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगर बिजावर SDM के फॉर्मूला ने काम किया तो सड़कों पर नहीं दिखेंगे मवेशी - Bijawar SDM order - BIJAWAR SDM ORDER

छतरपुर जिले के बिजावर एसडीएम (Bijawar SDM) ने सड़कों से मवेशियों को हटाने के लिए फॉर्मूला तैयार किया है. अगर इस आदेश पर अमल हुआ तो सड़कों पर मवेशी नजर नहीं आएंगे. हालांकि इस आदेश का विरोध भी शुरू हो गया है.

Bijawar SDM order
सड़कों से मवेशियों को हटाने की जिम्मदेरी पटवारी को (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 1:42 PM IST

छतरपुर। बिजावर एसडीएम के एक आदेश से पटवारियों में नाराजगी बढ़ गई है. दरअसल, एसडीएम बिजावर ने पटवारियों को सड़कों पर बैठे पशुओं को गौशाला भेजने की जिम्मेदारी सौंपी है. इस आदेश के बाद पटवारियों का कहना है कि अगर हम पशुओं को पकड़ने का काम करेंगे तो राजस्व विभाग का काम कौन करेगा. वहीं, एसडीएम का कहना है कि ये आदेश इसलिए जारी किया गया है, क्योंकि लगभग सभी ग्राम पंचायत में गौशालाएं बन गई हैं. सड़कों पर बैठे पशुओं को गौशाला भेजा जाएगा.

एडीएम के आदेश का पटवारियों ने किया विरोध (ETV BHARAT)

पटवारियों की ड्यूटी शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक लगाई

बिजावर एसडीएम विजय कुमार द्विवेदी ने 16 जुलाई 2024 को जारी आदेश जारी कहा है"सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाकर गौशाला भेजने के लिए पटवारी की शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है." एसडीएम का कहना है "जब खेतों में फसलों की बुवाई हो जाती है तो पशु ज्यादातर सड़कों पर आकर बैठ जाते हैं. ऐसी स्थिति में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. बिजावर अनुभाग में ज्यादातर ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण हो चुका है. इसलिए ऐसे पशुओं को गौशाला में भेजने के लिए ये आदेश जारी किया गया है."

ये खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर में अब मवेशियों को खुला छोड़ने वालों की खैर नहीं, महापौर खुद निकले सड़कों पर

गोवंश की दुर्दशा व सड़कों पर आवारा घूम रहे जानवरों के मामले में हाई कोर्ट ने दी चार सप्ताह की मोहलत

पटवारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

एसडीएम का कहना है कि आदेश में ग्राम पंचायत के साथ ही राजस्व विभाग को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, क्योंकि ये दोनों विभाग सीधे तौर पर आम जनता से जुड़े होते हैं. इससे राजस्व विभाग के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि हमने शाम के वक्त ड्यूटी लगाई है. वहीं, एसडीएम के इस आदेश का पटवारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. पटवारी संघ के अध्यक्ष प्रीतम का कहना है "यह हमारा काम नहीं है. गौशालाओं के गौसेवकों का काम है. अगर हम ये काम करने लगेंगे तो राजस्व विभाग का काम प्रभावित होगा. हम इस आदेश को नहीं मानेंगे और अगर दबाव बनाए जाएगा, तो हम आंदोलन करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details