छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर एमएलए पहुंचे इंद्रावती नदी किनारे, पूर्व मंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप

बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा के पूर्व मंत्री के साथ साथ कई विभागों पर बड़ा आरोप लगाया है.

ILLEGAL SAND MINING BIJAPUR
Etv Bharat (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 20 hours ago

बीजापुर:बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने इंद्रावती से रेत के अवैध उत्खनन को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भोपाल पटनम ब्लॉक के तिमेड, तारलागुडा और भद्रकाली ग्राम में इंद्रावती नदी से बिना रॉयल्टी के बेधड़क रेत निकाली जा रही है. इस रेत को भोपाल पटनम में अलग अलग जगहों पर बड़े पैमाने में स्टोर किया जा रहा है.

बीजापुर विधायक का भाजपा पर आरोप: कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि नदी से रेत निकाले जाने को लेकर खनिज विभाग से लगातार आम लोग पुलिस और खनिज विभाग में शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई भी विभाग मामले में कार्रवाई नहीं कर रहा है. विक्रम मंडावी ने कहा कि नदी से बड़ी मात्रा में रेत निकाला जा रहा है लेकिन खनिज विभाग, वन विभाग, पुलिस और पंचायत को इस बारे में पता ही नहीं है कि रेत से भरी गाड़ियां कहां जा रही है. मंडावी ने भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर सांसद और भाजपा जिलाध्याक्ष पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

बीजापुर में अवैध रेत खनन (ETV Bharat Chhattisgarh)

किसी को नहीं पता कि रेत कहां से निकल रही है, कैसे डंप हो रहा है. इसी को देखने हम दौरे पर निकले हैं. अवैध रेत खनन को छुपाने की कोशिश की जा रही है. दौरे के दौरान पता चला कि खनिज विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग और पंचायत की मिलीभगत से अवैध रेत तस्करी हो रही है. भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष का संरक्षण रेत तस्करों को मिला है: विक्रम शाह मंडावी, बीजापुर विधायक

मंडावी के आरोपों को बताया झूठा: रेत तस्करों से भाजपा नेताओं के मिलीभगत के कांग्रेस के आरोपों को भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने बेबुनियाद और निराधार बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में विधायक के संरक्षण में रेत का अवैध भंडारण और तस्करी हुई है. पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार थी. इन पांच सालों में इनके संरक्षण में अवैध रेत तस्करी हुई है. जिस जगह पर कांग्रेस विधायक गए हैं वह उनके कार्यकाल में रेत का भंडारण हुआ है. विधायक के आरोप में कोई सत्यता नहीं है. आरोप पूरा तथ्यहीन और निराधार है.

कांग्रेस विधायक जो आरोप लगा रहे हैं वह गलत है. पूर्ववर्ती सरकार में रेत माफियाओं को विधायक का संरक्षण था और आज कांग्रेस विधायक उसी जगह पर जाकर भाजपा नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं: श्रीनिवास मुदलियार, भाजपा जिलाध्यक्ष

बीजेपा जिला अध्यक्ष मुदलियार ने आगे कहा कि प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार सुशासन की सरकार है. ये सरकार अवैध तस्करी और भ्रष्टाचार के मामलों को बर्दाश्त नहीं करेगी. कोई भी अगर रेत का अवैध खनन करता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

जांजगीर चांपा में रेत माफिया ने जब्त हुई गाड़ियों को किया गायब, खनिज विभाग अब करेगा कार्रवाई
धमतरी में महानदी का सीना छलनी कर रहे खनन माफिया, मुंबई में है यहां के रेत की भारी डिमांड
ई रेत संगवारी एप्लिकेशन 1.0 लांच , राज्योत्सव कार्यक्रम में चमका बलौदाबाजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details