बीजापुर:बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने इंद्रावती से रेत के अवैध उत्खनन को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भोपाल पटनम ब्लॉक के तिमेड, तारलागुडा और भद्रकाली ग्राम में इंद्रावती नदी से बिना रॉयल्टी के बेधड़क रेत निकाली जा रही है. इस रेत को भोपाल पटनम में अलग अलग जगहों पर बड़े पैमाने में स्टोर किया जा रहा है.
बीजापुर विधायक का भाजपा पर आरोप: कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि नदी से रेत निकाले जाने को लेकर खनिज विभाग से लगातार आम लोग पुलिस और खनिज विभाग में शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई भी विभाग मामले में कार्रवाई नहीं कर रहा है. विक्रम मंडावी ने कहा कि नदी से बड़ी मात्रा में रेत निकाला जा रहा है लेकिन खनिज विभाग, वन विभाग, पुलिस और पंचायत को इस बारे में पता ही नहीं है कि रेत से भरी गाड़ियां कहां जा रही है. मंडावी ने भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर सांसद और भाजपा जिलाध्याक्ष पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
किसी को नहीं पता कि रेत कहां से निकल रही है, कैसे डंप हो रहा है. इसी को देखने हम दौरे पर निकले हैं. अवैध रेत खनन को छुपाने की कोशिश की जा रही है. दौरे के दौरान पता चला कि खनिज विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग और पंचायत की मिलीभगत से अवैध रेत तस्करी हो रही है. भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष का संरक्षण रेत तस्करों को मिला है: विक्रम शाह मंडावी, बीजापुर विधायक