पटनाःबिहार में कुछ दिनों तक मानसून की बारिश के बाद फिर से लोगों को गर्मी सता रही है. राज्य के तापमान में बढ़ोतरी के कारण उमस भरी गर्मी पड़ रही है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक 22 जुलाई तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. लेकिन 23 जुलाई से लोगों को राहत मिलेगी.
क्या है मौसम विभाग का अनुमानः मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 जुलाई से प्रदेश में झमाझम बारिश होगी. हालांकि 20 जुलाई यानी शनिवार को पटना और प्रदेश के कई इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है.
जानें कब से होगी बारिश:पटना मौसम विभाग के मुताबिक 23 जुलाई और 24 जुलाई को मानसून एक बार फिर एक्टिव होगा. जिससे प्रदेश के कई हिस्सों जैसे सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में जोरदार बारिश होगी. वहीं मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, सिवान, गोपालगंज, सारण और पूर्वी-पश्चिमी चंपारण में भी बारिश की संभावना है.