बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में दिखा रेमल तूफान का असर, बगहा में तेज आंधी के साथ बारिश, कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Rain In Bagaha: बिहार के बगहा में बारिश से जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली वहीं कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से आवागमन बाधित हो गया है. गुरुवार की रात तेज आंधी के साथ बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

गुरुवार की रात बगहा में आंधी-बारिश
गुरुवार की रात बगहा में आंधी-बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 31, 2024, 7:45 AM IST

गुरुवार की रात बगहा में आंधी-बारिश (ETV Bharat)

बगहाःपूरे बिहार में हीट स्ट्रोक से 26 से ज्यादा लोगों को मौत हो गई वहीं बगहा में तेज आंधी और बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार की देर रात आंधी से साथ झमाझम बारिश हुए. इस कारण कई जगहों पर पेड़ और हाईटेंशन तार गिरने से इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. बगहा शहर में पेड़ और तार गिरने से यातायात बाधित हो गया है. देर रात तक घंटों जाम की स्थिति बन गई.

बगहा में आंधी में गिरा पेड़ (ETV Bharat)

पेड़ और बिजली के खंबे गिरेः बिहार में काफी गर्मी पड़ रही है लेकिन बहुत जल्द राहत की उम्मीद है. राज्य में रेमल तूफान का असर दिखने लगा है. बगहा में गुरुवार की रात करीब 8 बजे से शुरू हुई बारिश और तेज आंधी जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. कुछ लोगों की झोपड़ियां भी उड़ गईं. नगर थाना अंतर्गत NH 727 से सटे डीएम एकेडमी चौक पर पेड़ गिरने से आवागमन घंटो बाधित रहा.

बगहा में मौसम सुहानाः चिलचिलाती धूप और गर्मी की तपिश से लोग बेचैन थे. इसी बीच बारिश से लोगों को राहत मिली है. देर रात तकरीबन एक से दो बजे के बीच भी दोबारा बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया है. लोग इस मौसम का आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग ने लू और गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया था. साथ हीं बारिश और वज्रपात होने की संभावना भी व्यक्त की थी.

बगहा में आंधी में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से लगा जाम. (ETV Bharat)

बिहार में गर्मी से बाहल बेहालः बिहार में मौसम की बात करें तो पिछले तीन दिनों से हीट स्ट्रोक के कारण लोगों का हाल बेहाल है. बुधवार को जहां राज्य के सरकारी स्कूल में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश हो गई वहीं गुरुवार को राज्य में 26 से ज्यादा मजदूरों की मौत को गई है. हालांकि मौसम विभाग ने उम्मीद जताया है कि बिहार में जल्द ही बारिश की संभावना है. रेमल तूफान का असर बगहा में दिखना शुरू हो गया है.

यह भी पढेंःबिहार में हीटवेव से 24 घंटे में 26 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती - HEAT WAVE IN BIHAR

ABOUT THE AUTHOR

...view details