पटना :पूरे बिहार में आसामान से आग बरस रही है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कई जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. औरंगाबाद का टेम्परेचर 47 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल इससे राहत मिलने वाली नहीं है.
'रेमल' का आफ्टर इफेक्ट : पूरे बिहार में सीवियर हीट वेव चल रहा है. जहां गया का तापमान 46 डिग्री है वहीं नवादा का 45.4 डिग्री टेम्परेचर है. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक है. बिहार के लोग भीषण गर्मी से त्राहिमाम कर रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान 'रेमल' का यह आफ्टर इफेक्ट है.
कब होगी बारिश :अब ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठेगा कि आखिर कब बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना का कहना है कि तीन दिन बाद यानी 1 जून से राहत मिलेगी. एक जून से बारिश होगी. पहले उत्तर बिहार में फिर दक्षिण बिहार में बदरा बरसेगा.
समय पर मॉनसून की दस्तक :मौसम विभाग के अनुसार बिहार में समय पर मॉनसून दस्तक देगा. 15 जून से पूरे बिहार में झमाझम बारिश होगी. अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस सास सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा.
बच्चे पड़ रहे बीमार :राज्य में गर्मी की छुट्टी खत्म हो गई है. इसलिए सभी सरकारी स्कूल खुल गए हैं. सीवियर हीट वेव अलर्ट के बाद भी बच्चों और शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ रहा है. इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. बच्चे के अभिभावक शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इसको लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है. विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है.